Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोविंदा का सवाल आते ही वरुण को सुनाई देना हो गया बंद

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 11 Feb 2017 05:06 PM (IST)

    गोविंदा ने डेविड धवन के साथ 17 फिल्मों में काम किया लेकिन हाल के वर्षों में उनके और डेविड के बीच मनमुटाव की ख़बरें आई हैं। और गोविंदा के खुलकर ऐसे बयान देने का मतलब ये मामला बढ़ता नज़र आ रहा है।

    गोविंदा का सवाल आते ही वरुण को सुनाई देना हो गया बंद

    मुंबई। वरुण धवन के बॉलीवुड का दूसरा गोविंदा कहा जाता है लेकिन पिछले दिनों इसी बात को लेकर गोविंदा ने वरुण पर कड़ा हमला करते हुए उन्हें अनपढ़ और जाहिल बनने की सलाह दे दी थी। इस बात को लेकर पूछे गए सवाल पर वरुण ने चुप रहना ही भला समझा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण शनिवार को अपनी फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया के नए गाने के लांच के मौके पर आये और इस दौरान जब गोविंदा के बयान पर सवाल हुआ तो उन्होंने इस सवाल को बिल्कुल नजरअंदाज करते हुए कह दिया कि उन्हें तो सवाल सुनाई ही नहीं दे रहा है। साफ़ था कि वो कोई रिएक्शन दे कर मामले के तूल नहीं देना चाहते थे। अपनी फिल्म आ गया हीरो के प्रमोशन के दौरान गोविंदा ने इंटरव्यू में कहा था कि वरुण एक फिल्म डायरेक्टर का बेटा है और गोविंदा बनने के लिए उसे अपने अंदर मासूमियत लानी होगी। अनपढ़ जाहिल बनना पड़ेगा। वह भी एेसा जो की दुनियादारी नहीं जानता। वरुण तो बिना सोचे समझे एक भी लफ्ज नहीं बोलता।उन्होंने कहा कि,एक्टर्स जो गोविंदा बनने का सपना देख रहे हैं उन्हें अपनी तुलना सलमान खान से करने के बारे में भी सोचना चाहिए। मुझे पता है यह ऐसा नहीं करेंगे क्योंकि इन्हें काम मिलना बंद हो जायेगा।

    इस शादी में आ गई मुश्किल , बदलेगा फिल्म का टाइटल

    गोविंदा ने डेविड धवन के साथ 17 फिल्मों में काम किया लेकिन हाल के वर्षों में उनके और डेविड के बीच मनमुटाव की ख़बरें आई हैं। और गोविंदा के खुलकर ऐसे बयान देने का मतलब ये मामला बढ़ता नज़र आ रहा है।

    comedy show banner
    comedy show banner