Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण धवन के इस काम से सिर्फ उनकी माँ ही नहीं करण जौहर भी डरते हैं

    बता दें कि वरुण इस बार के आइफा में आलिया और कटरीना के साथ परफॉर्म करते नजर आयेंगे। अवॉर्ड्स नाइट पर सलमान और सैफ अली भी स्टेज पर रंग जमाएंगे।

    By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Mon, 19 Jun 2017 06:30 PM (IST)
    वरुण धवन के इस काम से सिर्फ उनकी माँ ही नहीं करण जौहर भी डरते हैं

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। वरुण धवन इन दिनों बॉलीवुड के यंगिस्तान स्टार्स का चेहरा हैं। फिल्मों के साथ वो अवॉर्ड्स शो में भी रंग जमाते हैं लेकिन जैसे वो परफॉर्मेंस के लिए स्टेज पर जाते हैं उनकी माँ को पसीना आने लगता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वर्ष अमरीका में होने वाले आइफा अवॉर्ड्स समारोह में वरुण को करण जौहर और सैफ अली खान के साथ किश्तों में होस्टिंग करनी है और साथ ही परफॉर्मेंस भी। आपको जान कर हैरानी होगी जब भी वरुण किसी स्टेज परफॉर्मेंस के लिए जाते हैं, वरुण की मम्मी को पसीना आ जाता है। यह राज़ खुद वरुण ने आइफा के प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खोला है। उन्होंने बताया "हां, यह सच है कि मेरी मां इन बातों को लेकर हमेशा चिंतित रहती है और वह मुझसे कहती भी हैं कि तू परफॉर्म करने जाता है तो मुझे डर लगने लगता है। इसकी वजह यह है कि वरुण जब परफॉर्म कर रहे होते हैं उस वक्त वो इतनी एनर्जी लगाते हैं कि माँ को लगता है कि पता नहीं वरुण के साथ क्या होने वाला है।

    यह भी पढ़ें: बस इसलिए बनाई गई है आपातकाल की कहानी पर फिल्म इंदु सरकार 

     

    प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान करण ने भी वरुण की बात में हां में हां मिलाते हुए कहा "सिर्फ तुम्हारी मम्मी ही नहीं मुझे भी यह सोच कर डर लगा रहता है कि ना जाने तुम अगले ही पल क्या कर जाओगे।" करण कहते हैं कि नए जेनेरेशन की यह अच्छी बात है। वरुण की एनर्जी कमाल की है। वरुण इस बारे में कहते हैं कि वह डांस करते हुए खुद को म्यूज़िक के प्रति समर्पित कर देते हैं। वरुण ने इस दौरान करण से यह भी पूछा कि वह टीवी शोज़ में कई बार डांस करते नजर आये हैं तो क्या आइफा में भी वह होस्टिंग के दौरान थिरकते नजर आयेंगे? सवाल के जवाब में करण ने सस्पेंस बरक़रार रखा।

    यह भी पढ़ें:Exclusive: हर बार इस डायरेक्टर से काम मांगते हैं अनुपम खेर, 12 बार फोन कर चुके हैं

    बता दें कि वरुण इस बार के आइफा में आलिया और कटरीना के साथ परफॉर्म करते नजर आयेंगे। अवॉर्ड्स नाइट पर सलमान और सैफ अली भी स्टेज पर रंग जमाएंगे।