Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    जानें, वरुण धवन ने ऐसा क्‍या किया कि उनकी मां रो पड़ीं

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 10 Jun 2015 11:43 AM (IST)

    'बदलापुर' के बाद फिल्‍म इंडस्‍ट्री के लोग वरुण धवन को और भी गंभीरता से लेने लगे हैं। फिलहाल वह अपनी अगली फिल्‍म 'एबीसीडी 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्‍म का एक गाना 'मां की चुनर' है, जिसके बारे में उन्‍होंने कुछ भावुक बातें बताई हैं और वो बातें

    मुंबई। 'बदलापुर' के बाद फिल्म इंडस्ट्री के लोग वरुण धवन को और भी गंभीरता से लेने लगे हैं। फिलहाल वह अपनी अगली फिल्म 'एबीसीडी 2' को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म का एक गाना 'मां की चुनर' है, जिसके बारे में उन्होंने कुछ भावुक बातें बताई हैं और वो बातें उनकी मां से जुड़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नशे में धुत राजीव कपूर ने फ्लाइट में किया हंगामा!

    जी हां, दरअसल वरुण धवन ने यह गाना सबसे पहले अपनी मां को सुनाया था और इसको सुनते ही उनके आंखों से आंसू निकल पड़े थे। चलिए उन्हीं की जुबां में उनकी मां के बारे में यह बातें जानते हैं। वरुण धवन ने बताया, 'यह गाना तब तैयार हुआ था, जब मैं फिल्म 'बदलापुर' की शूटिंग कर रहा था। मेरी नानी का उसी दौरान निधन हुआ था। मैंने यह गाना सबसे पहले अपने कंप्यूटर पर मां को सुनाया।'

    वरुण धवन बोले, 'मेलूहा' पर आधारित नहीं 'शुद्धि'

    फिल्म 'एबीसीडी2' में 'मां की चुनर' सबसे अलग और भावनात्मक गाना है। वरुण धवन की मां को यह गाना बेहद पसंद आया और उनके दिल को छू गया। उन्होंने आगे बताया, 'मेरी मां इस गाने को सुनकर अपने आंसू नहीं रोक पाईं, क्योंकि उन्होंने भी अपनी मां को खोया था। मुझे इस गाने पर प्रस्तुति देने के लिए दोहरी मेहनत करनी पड़ी, क्योंकि मां को इस गाने से बहुत उम्मीदें थीं।'

    जेम्स बॉन्ड थीम पर हुई शिल्पा शेट्टी की बर्थडे पार्टी

    वरुण धवन ने कहा कि 'मां की चुनर' गाना फिल्म 'एबीसीडी2' की टीम और निर्देशक रेमो डीसूजा की तरफ से सभी मांओं को समर्पित है। रेमो डिसूजा निर्देशित फिल्म 'एबीसीडी2' उनकी 2011 में आई फिल्म 'एबीसीडी-एनीबडी कैन डांस' का सीक्वल है। यह फिल्म 19 जून को रिलीज हो रही है।