वरुण धवन के पास पापा के लिए नहीं हैं डेट्स!
कॉमेडी फिल्मों के किंग, निर्देशक डेविड धवन ने कहा कि उनके अभिनेता बेटे वरुण धवन के पास उनके साथ काम करन का वक्त नहीं है।
मुंबई। कॉमेडी फिल्मों के किंग, निर्देशक डेविड धवन ने कहा कि उनके अभिनेता बेटे वरुण धवन के पास उनके साथ काम करन का वक्त नहीं है।
फिल्म 'मैं तेरा हीरो' में अपने बेटे का निर्देशन कर चुके डेविड ने कहा कि उन्हें गर्व है कि फिल्म 'हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' ने फिल्म इंडस्ट्री में उनके बेटे के करियर ग्राफ को बढ़ा दिया है। डेविड ने कहा, 'मैं वरुण के साथ काम करूंगा लेकिन 2016 में। वो फिल्में करने में व्यस्त है। वो रोहित (डेविड के बड़े बेटे) के साथ जल्द ही एक फिल्म शुरू करने जा रहा है। रोहित अपनी फिल्म में उसे निर्देशित करेगा।'
वरुण धवन ने 2012 में आई करण जौहर की फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से एक्टिंग में कदम रखा था। उससे पहले वो शाहरुख खान और काजोल की फिल्म माई नेम इज खान में करण जौहर को असिस्ट कर चुके थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।