वरूण धवन ने की पुष्टि, शूजीत सरकार के साथ करने वाले हैं डार्क फ़िल्म
वरूण आम तौर पर रोमांटिक और कॉमेडी फ़िल्मों में काम करना पसंद करते हैं, लेकिन बीच-बीच में वो बदलापुर जैसी इंटेंस फ़िल्में भी कर लेते हैं।

मुंबई। आज कल बद्रीनाथ की दुल्हनिया के प्रमोशन में बिज़ी वरूण धवन ने कंफ़र्म कर दिया है, वो शूजीत सरकार के साथ फ़िल्म कर रहे हैं। हालांकि वरूण ने ज़्यादा डिटेल्स फिलहाल देने के इंकार कर दिया।
कुछ अर्से से ये ख़बरें आ रही थीं कि वरूण की शूजीत के साथ एक फ़िल्म के लिए बातचीत चल रही है। पीटीआई के मुताबिक़, एक इवेंट में जब वरूण से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा- ''ईमानदारी से कहूं तो हम बद्रीनाथ की दुल्हनिया के लिए अभी ये (प्रमोशन) कर रहे हैं। इसलिए उसके बारे में बात करने का ये सही प्लेटफॉर्म नहीं है। लेकिन मैं ख़बर कंफ़र्म ज़रूर करूंगा।'' सूत्रों के मुताबिक़, शूजीत की फ़िल्म एक डार्क फ़िल्म है और जूही चतुर्वेदी इसे लिख रही हैं, जिन्होंने पीकू और विकी डोनर जैसी फ़िल्में लिखी हैं।
इसे भी पढ़ें- आलिया भट्ट बन गईं हैप्पी सिंह की दुल्हनिया, देखें वीडियो
वरूण आम तौर पर रोमांटिक और कॉमेडी फ़िल्मों में काम करना पसंद करते हैं, लेकिन बीच-बीच में वो बदलापुर जैसी इंटेंस फ़िल्में भी कर लेते हैं, जिससे उनकी एक्टिंग की रेंज पता चलती है। श्रीराम राघवन डायरेक्टिड बदलापुर में वरूण ने ऐसा ही करेक्टर प्ले किया था। वरूण की फ़िल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया 10 मार्च को रिलीज़ हो रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।