Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बरेली की बोली सीख रही है ये दिल्ली की छोरी

    By ManojEdited By:
    Updated: Sat, 24 Sep 2016 04:09 PM (IST)

    फिल्म बरेली की बर्फी जहां कृति एक हलवाई की बेटी है वहीं फरहान अख्तर स्टारर फिल्म लखनऊ सेन्ट्रल में कृति एक पढ़ी लिखी एनजीओ का किरदार निभा रही है।

    मुंबई। कृति सेनोन ने साऊथ इंडियन फिल्मों से अपना करियर शुरू किया और सिर्फ दो फिल्मों के दम पर ही बॉलीवुड में जगह बना ली। और अब लोगों को बर्फी खिलाने के लिए कृति सीख रही है बरेली की बोली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म राबता पूरी कर लेने के बाद कृति अब बरेली की बर्फी नाम नाम की फिल्म कर रही हैं जिसमे उनके साथ आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव हैं। उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित अश्विनी अय्यर तिवारी की इस फिल्म के लिए कृति इनदिनों वर्कशॉप में कड़ी बोली सीख रही है जिसके लिए उत्तर प्रदेश से जुड़े उनके टीम के सदस्य ट्यूशन दे रहे हैं। दरअसल सिर्फ बरेली की बर्फी ही नहीं निखिल आडवाणी की फिल्म लखनऊ सेंट्रल के लिए भी कृति को यूपीआईट बनना है। उस इलाके के लोगों के रहन- सहन और तौर तरीकों के लिए कृति को कुछ वीडियो भी दिखाए जा रहे हैं। कृति कहती है कि एक अलग तरह की फिल्म के लिए नई भाषा बोली सीखने में काफी मज़ा आ रहा है। सबसे ज्यादा जोर इस बात पर है कि वहां की लड़कियां कैसे बोलती हैं।

    Breaking: राजू श्रीवास्तव ने उरी हमलों के विरोध में पाकिस्तान में अपना शो किया रद्द

    फिल्म बरेली की बर्फी जहां कृति एक हलवाई की बेटी है वहीं फरहान अख्तर स्टारर फिल्म लखनऊ सेन्ट्रल में कृति एक पढ़ी लिखी एनजीओ का किरदार निभा रही है।