Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    देखें, ऐश्‍वर्या ने पांच साल बाद किस तरह की रैंप पर वापसी

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 03 Aug 2015 04:58 PM (IST)

    जानेमाने फैशन डिजाइनर मनीष मल्‍होत्रा ने अमेजन इंडिया काउचर वीक 2015 में 'द इंप्रेस स्‍टोरी' टाइटल से अपना सबसे नया लिमिटेड कलेक्‍शन पेश किया और इसके लिए शो टॉपर के तौर पर 'ब्‍यूटी क्‍वीन' ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन से 'बेटर च्‍वॉयस' और कौन हो सकता था।

    मुंबई। जानेमाने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अमेजन इंडिया काउचर वीक 2015 में 'द इंप्रेस स्टोरी' टाइटल से अपना सबसे नया लिमिटेड कलेक्शन पेश किया और इसके लिए शो टॉपर के तौर पर 'ब्यूटी क्वीन' ऐश्वर्या राय बच्चन से 'बेटर च्वॉयस' और कौन हो सकता था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमार होने के बावजूद ऐश्वर्या जब मनीष के लिए पांच साल बाद रैंप पर उतरीं, तो सभी की निगाहें उन पर टिक गईं। वो हमेशा की तरह उतनी ही खूबसूरत और उत्साह से लबरेज दिखाई दे रही थीं। उन्हें देख कर बिल्कुल लगा ही नहीं कि वो इतने साल बाद रैंप पर चहलकदमी कर रही हैं।

    वाकई में मनीष द्वारा डिजाइन किए गए मरून कलर के गाउन में ऐश्वर्या बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं। इस फैशन वीक के आखिरी दिन वो नजर आईं। इससे पहले 29 जुलाई से दो अगस्त तक चले इस फैशन वीक में कल्कि कोचलिन, शिल्पा शेट्टी जैसी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भी शिरकत की।

    मनीष बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच काफी पॉपुलर हैं और कई जानीमानी अभिनेत्रियों के फेवरेट डिजाइनर हैं।