Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Video : कर्नाटक में शूटिंग के दौरान दो स्टंट कलाकारों के डूबने की आशंका

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 07 Nov 2016 08:06 PM (IST)

    बंगलुरु में यह हादसा उस समय हुआ, जब हेलिकॉप्‍टर एक लेक के ऊपर उड़ान भर रहा था। आप पूरे हादसे का वीडियो देख सकते हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    बेंगलुरु, प्रेट्र। कर्नाटक में सोमवार को फिल्म की शूटिंग दौरान हादसा हो गया। कन्नड़ फिल्म 'मस्तीगुडी' के सीन के लिए हेलीकॉप्टर से झील में कूदे दो स्टंट कलाकारों के डूबने की आशंका है। पुलिस और बचावकर्मी उनकी खोज के लिए अभियान चला रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हादसा पास के रामनगर जिले के टिप्पागोंडानहल्ली जलाशय में हुआ। कैमरे में कैप्चर इस दर्दनाक सीन में स्टंट कलाकार अनिल और उदय ने हेलीकॉप्टर से छलांग लगाई। उनके साथ कन्नड़ के मशहूर अभिनेता विजय भी इसमें शामिल थे लेकिन वह तैरकर सुरक्षित निकल आए।

    अनिल और उदय ने जान बचाने के लिए संघर्ष किया लेकिन इसके कुछ देर बाद से उनका पता नहीं चल पाया। बताया जाता है कि शूटिंग स्थल पर रखी गई डीजल नौका में खराबी आ गई। आरोप है कि शूटिंग के दौरान इस तरह की आपात स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा के लिए उचित उपाय नहीं किए गए थे।

    मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, उदय को शुरुआत में एक स्टंट डबल के रूप में जाना जाता था, बाद में वो दुनिया विजय की एक फिल्म से विलेन के तौर पर उभरे। वहीं अपने एट-पैक एब्स को लेकर जाने जाने वाले अनिल 25 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जो आपके सामने रहा। कहा जा रहा है कि दोनों एक्टर्स ने जैसे ही हेलिकॉप्टर से छलांग लगाया, उन्हें पिक करने के लिए एक नाव आने वाली थी। मगर समय पर नहीं पहुंच सकी जिस कारण हादसा हो गया।

    यह भी पढ़ें- 'शिवाय' ने दूसरे वीकेंड पर पकड़ी रफ्तार, कमाई पहुंच गई इतने करोड़