Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'पलक' उर्फ किकू शारदा की गिरफ्तारी से ट्विटर पर मचा बवाल

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 13 Jan 2016 04:16 PM (IST)

    टीवी एक्टर किकू शारदा की गिरफ्तारी का मसला ट्विटर पर गरमा गया है। उन्‍हें बाबा राम रहीम की नकल करने के आरोप में 14 दिनों की न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' की 'पलक' उर्फ टीवी एक्टर किकू शारदा की गिरफ्तारी पर ग्लैमर इंडस्ट्री के सितारों ने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। उन्हें बाबा राम रहीम की नकल करने के आरोप में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। हालांकि इस मामले को लेकर किकू ने माफी भी मांग ली है, मगर इस बीच ट्विटर पर यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। सितारों ने ट्विटर पर अपनी बेबाक राय पोस्ट की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राम रहीम का उड़ाया मजाक, 'कॉमेडी नाइट्स' की 'पलक' गिरफ्तार

    सोफी चौधरी ने लिखा, 'क्या। यह उन्माद है। हम लोग अब खुद की इच्छा से हंस भी नहीं सकते हैं। यह क्या हो रहा है।'

    राहुल महाजन ने लिखा, 'आसाराम के खिलाफ गवाही देने वालों का कत्ल हो रहा है। राम रहीम मनी लॉन्ड्रिंग के लिए फिल्म का इस्तेमाल कर रहा है। मगर गिरफ्तार कौन हो रहा है।'

    कृतिका कामरा ने लिखा, 'यह बिल्कुल बकवास बात है। उम्मीद करती हूं कि किकू शारदा जल्द ही रिहा होंगे।'

    परमीत सेठी ने लिखा, 'यह बिल्कुल ही हैरान करने वाली खबर है। इस बात के लिए तो लड़ाई लड़ी जाएगी।'

    विशाल डडलानी ने लिखा, 'सुना कि किकू शारदा को गिरफ्तार किया गया है। कारण बाबा राम रहीम की नकल करना है। मगर असली मजाक तो बाबा की फिल्में होती हैं।'

    रणवीर शौरी ने लिखा, 'प्रधानमंत्री जी इस मामले को कृपया देखिए।'

    'पलक' की गिरफ्तारी पर बोले कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव