Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डॉ. कलाम का गलत नाम ट्वीट कर बुरी फंसीं अनुष्‍का शर्मा

    देश के पूर्व राष्‍ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के अचानक निधन से पूरा देश सदमे में है। राजनीतिक नेता से लेकर फिल्‍मी सितारे तक सभी ने ट्विटर के माध्‍यम से उन्‍हें श्रद्धांजलि व्‍यक्‍त की है। इनमें अनुष्‍का शर्मा का नाम भी शामिल है, मगर उन्‍होंने एक गलती कर दी, जिसकी

    By Pratibha Kumari Edited By: Updated: Tue, 28 Jul 2015 06:39 PM (IST)

    नई दिल्ली। देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के अचानक निधन से पूरा देश सदमे में है। राजनीतिक नेता से लेकर फिल्मी सितारे तक सभी ने ट्विटर के माध्यम से उन्हें श्रद्धांजलि व्यक्त की है। इनमें अनुष्का शर्मा का नाम भी शामिल है, मगर उन्होंने एक गलती कर दी, जिसकी वजह से उनकी खूब खिंचाई हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    असिन ने किया ऐसा काम, आ जाएगी 'गजनी' की याद

    दरअसल, अनुष्का ने अपने ट्वीट में डॉ. कलाम का नाम ही गलत लिख दिया, जिसके बाद ट्विटर यूजर्स ने उन्हें जमकर कोसना शुरू कर दिया। अनुष्का ने डॉ. कलाम को श्रद्धांजलि देते हुए अपने ट्वीट में APJ Abdul Kalam के बदले 'ABJ Kalam Azad' लिख दिया। ये रहा वो ट्वीट।

    इस पर ट्विटर यूजर्स ने अनुष्का का मजाक उड़ाते हुए कहा कि उन्हें इतने महान व्यक्ति का नाम ही नहीं पता है। हालांकि अनुष्का को जब अपनी गलती का अहसास हुआ तो उन्होंने दोबारा पोस्ट किया, मगर इस बार भी उन्होंने उनका नाम सही नहीं लिखा। ऐसे में उन्हें दूसरी बार भी पोस्ट डिलिट करना पड़ा और आखिरकार तीसरी बार में उन्होंने सही नाम के साथ पोस्ट किया, मगर तब तक उनकी अच्छी-खासी खिंचाई हो चुकी थी।