Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख के इंडस्‍ट्री में 23 साल पूरे, 'दीवाना' से की थी शुरुआत

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Thu, 25 Jun 2015 07:15 PM (IST)

    'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान के आज फिल्‍म इंडस्‍ट्री में 23 साल पूरे हो गए। उनकी पहली फिल्‍म 'दीवाना' 25 जून, 1992 को रिलीज हुई थी और अपनी पहली ही फिल्‍म से वो बॉक्‍स ऑफिस पर छा गए थे। इस फिल्‍म में उनके साथ दिव्‍या भारती और ऋषि कपूर साथ

    मुंबई। 'बॉलीवुड के बादशाह' शाहरुख खान के आज फिल्म इंडस्ट्री में 23 साल पूरे हो गए। उनकी पहली फिल्म 'दीवाना' 25 जून, 1992 को रिलीज हुई थी और अपनी पहली ही फिल्म से वो बॉक्स ऑफिस पर छा गए थे। इस फिल्म में उनके साथ दिव्या भारती और ऋषि कपूर साथ नजर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाहरुख खान के इंडस्ट्री में 23 साल पूरे होने पर उनकी 23 बेहतरीन फिल्में

    इस फिल्म के बाद उन्होंने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक के बाद एक सुपरहिट फिल्में दी। हालांकि सुपरस्टार बनने से पहले उन्हें भी अपनी जिंदगी में काफी संघर्ष करना पड़ा था। फिल्मों से पहले उन्होंने 'फौजी' और 'सर्कस' जैसे टीवी सीरियलों में भी काम किया और घर-घर अपनी पहचान बनाने के बाद फिल्मों की तरफ रुख किया।

    OMG! पिज्जा स्टोर के बाहर लेडी गागा के अचानक खुल गए कपड़े

    फिलहाल शाहरुख खान रोहित शेट्टी की फिल्म 'दिलवाले' की शूटिंग के सिलसिले में बुल्गारिया में हैं। इस फिल्म में वो एक बार फिर काजोल के साथ नजर आएंगे। इस बीच, फिल्म इंडस्ट्री में शाहरुख खान के 23 साल पूरे होने पर उनके फैंस ने ट्विटर पर बधाइयों की बरसात कर दी है। इसके साथ ही '#23GoldenYearsOfSRK' ट्रेंड कर रहा है।

    Pics: ऐसी दिखती थी 50 के दशक में हिन्दी फिल्मों की हीरोइनें

    शाहरुख खान की अब तक की यादगार फिल्मों में 'दीवाना', 'बाजीगर', 'डर', 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'परदेश', दिल तो पागल है', 'कुछ कुछ होता है', 'कभी खुशी कभी कभी गम', 'देवदास', 'कल हो ना हो', स्वदेश' 'चक दे इंडिया', 'ओम शांति ओम', 'माई नेम इज खान', चेन्नई एक्सप्रेस जैसी फिल्में शामिल हैं। वहीं, उनकी आने वाली फिल्मों में 'दिलवाले', 'रईस' और 'फैन' शामिल हैं।

    comedy show banner