Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिंपल को लगता था अक्षय कुमार हैं 'गे', ट्विंकल खन्‍ना ने ऐसे दूर किया शक

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Mon, 14 Nov 2016 10:12 AM (IST)

    कहते हैं कि मर्द बाहर कितना ही क्‍यों ना बोले, लेकिन पत्‍नी के सामने उसकी बोलती बंद हो जाती है। शो 'कॉफी विद करण' में अक्षय कुमार को देख इस बात पर यकीन हो गया।

    नई दिल्ली। करण जौहर के सेलेब्रिटी टॉक शो 'कॉफी विद करण' में अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कई राज जगजाहिर किए। इस दौरान ट्विंकल ने अपनी मां डिपंल कपाडि़या की अक्षय को लेकर ऐसी सोच का खुलासा किया, जिसे सुनकर आप हैरान रह जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहते हैं कि मर्द बाहर कितना ही क्यों ना बोले, लेकिन पत्नी के सामने उसकी बोलती बंद हो जाती है। शो 'कॉफी विद करण' में अक्षय कुमार को देख इस बात पर यकीन हो गया। पूरे शो के दौरान ट्विंकल ही बोलती रहीं और अक्षय चुपचाप उनके साथ बैठकर कॉफी पीते रहे। इस दौरान ट्विंकल ने बताया कि उनकी मां डिंपल कपाडि़या को लगता था कि अक्षय कुमार गे हैं। इसलिए डिंपल नहीं चाहती थीं कि ट्विंकल और अक्षय की शादी हो।

    पूनम पांडे ने इस वीडियो के जरिए मोदी के नोटबंदी फैसले पर किया कमेंट

    ट्विंकल ने बताया, 'अक्षय ने मुझे प्रपोज किया था। मैंने हां कह दिया, तो वह मेरी मां से मेरा हाथ मांगने के लिए गए। जब मां को मैंने अक्षय के साथ शादी करने की बात बताई, तो वह चौंक गईं। दरअसल, मेरे एक जर्नलिस्ट दोस्त संदीप ने मुझे बताया था कि अक्षय गे हैं। लेकिन मुझे इस बात का यकीन नहीं था। मैंने यह बात मम्मी से भी भी शेयर की थी। इसलिए उन्होंने कहा कि अक्षय और तुम्हें एक साल तक साथ रहना होगा, उसके बाद फैसला करेंगे कि क्या करना है। फिर हम एक साल तक साथ रहे और फिर हमने शादी कर ली।'

    शो 'कॉफी विद करण' में पहली बार ऐसा हुआ जब किसी सेलिब्रिटी ने दूसरे के लिए रोमांटिक गाना गाया हो। करण जौहर ने बताया कि अक्षय कुमार पिछले एक महीने से गाने की रिहर्सल भी कर रहे हैं। जब अक्षय गाना गा रहे थे तब ट्विंकल थोड़ी भावुक भी हो गईं।