Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    संजय दत्त की फिल्म भूमि का नया पोस्टर देखा क्या, जानिये कब आएगा ट्रेलर

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Sat, 29 Jul 2017 01:31 PM (IST)

    बड़े परदे पर वापसी के लिए संजय दत्त ने वैसे भी अपने फैंस को लंबा इंतज़ार करवाया है। भूमि के बाद वो फिल्म मलंग में दिखेंगे और उसके बाद तोरबाज़ नाम की फिल्म भी साइन की है।

    संजय दत्त की फिल्म भूमि का नया पोस्टर देखा क्या, जानिये कब आएगा ट्रेलर

    मुंबई। संजय दत्त करीब तीन साल पहले बड़े परदे पर छोटे लेकिन दमदार रोल में फिल्म पीके में नज़र आये थे लेकिन उसके बाद उनकी ज़िन्दगी में ऐसी उथल पुथल हुई कि फैंस अपने मुन्नाभाई को देखने के लिए तरस गए। अब फैंस के लिए ख़ुशख़बर है, जो अगले महीने मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां , मुंबई बमकांड से जुड़े एक मामले में पुणे की येरवडा जेल से सजा पूरी करने के बाद संजय दत्त ने बड़े परदे पर वापसी के लिए ओमंग कुमार की फिल्म भूमि को चुना था। फिल्म की रिलीज़ डेट आगे बढाए जाने से लोगों को थोड़ी निराशा तो हुई थी लेकिन 10 अगस्त, संजय दत्त के फैंस के लिए यादगार होगी। ख़बर है कि इस दिन फिल्म भूमि का ट्रेलर रिलीज़ किया जायेगा। बाप-बेटी के रिश्तों पर बनी इस इमोशनल फिल्म में अदिति राव हैदरी , संजय दत्त की बेटी का रोल कर रही हैं। भूमि का ट्रेलर , अक्षय कुमार की फिल्म टॉयलेट एक प्रेम कथा की रिलीज़ से एक दिन पहले आएगा और बाद में इसी फिल्म के साथ सिनेमाघरों में अटैच भी किया जाएगा। भूमि 22 सितंबर को रिलीज़ हो रही है।

    फिल्म की कहानी तो इमोशनल बताई जा रही है लेकिन इस पोस्टर के आने के बाद लगता है कोई राज़ ज़रूर है, जिसका ख़ुलासा जल्द होगा।

    यह भी पढ़ें:Bye Bye India: हॉलीवुड में जलवा दिखाने फिर उड़ गईं प्रियंका चोपड़ा, दिलकश तस्वीरें

     

    बड़े परदे पर वापसी के लिए संजय दत्त ने वैसे भी अपने फैंस को लंबा इंतज़ार करवाया है। भूमि के बाद वो फिल्म मलंग में दिखेंगे और उसके बाद तोरबाज़ नाम की फिल्म भी साइन की है। उनके जीवन पर भी फिल्म बन रही है जिसमें निर्देशक राजकुमार हिरानी ने रणबीर कपूर को संजू बाबा के रूप में चुना है।

    comedy show banner