Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बार किसकी फिल्म चुनेंगी सोनाक्षी?

    एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा धर्मसंकट में फंसने वाली हैं। इस बार फिर उनकी दो-दो फिल्में साथ में बॉक्स ऑफिस पर आ रही हैं। ऐसे में देखना ये है कि वे किस फिल्म को अपना ज्यादा वक्त दे पाती हैं।

    By Edited By: Updated: Thu, 23 Jan 2014 10:59 AM (IST)

    मुंबई। एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा धर्मसंकट में फंसने वाली हैं। इस बार फिर उनकी दो-दो फिल्में साथ में बॉक्स ऑफिस पर आ रही हैं। ऐसे में देखना ये है कि वे किस फिल्म को अपना ज्यादा वक्त दे पाती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : करीब आ रहे हैं सोनाक्षी-शाहिद

    इससे पहले भी उनके सामने ऐसी स्थिति आई थी, जब उन्हें शाहिद की फिल्म 'आर.राजकुमार' और सैफ अली खान की फिल्म 'बुलेट राजा' के बीच किसी एक के प्रचार को चुनना था और उन्होंने आर. राजकुमार को चुना था। ऐसा उनके साथ दोबारा होने जा रहा है। जब उनके सामने अजय की फिल्म 'एक्शन जैक्सन' और अक्षय की फिल्म 'हॉलीडे' साथ खड़ी है।

    दो फिल्मों का एक साथ प्रचार करना काफी झंझट का काम है और यह बात सोनाक्षी हाल ही में महसूस कर चुकी हैं। लग रहा है कि जो काम उन्होंने पिछली बार किया था, इस बार भी वह नहीं कर पाएंगी ..यानी प्रभु देवा की फिल्म का ज्यादा साथ नहीं निभा पाएंगी। इस बार फैसला इतना भी आसान नहीं होगा क्योंकि हॉलीडे में उनके साथ अक्षय कुमार हैं जो सोनाक्षी को अपने लिए लकी मानते हैं। माना जा रहा है कि इस बार उन्हें अपना वक्त दोनों फिल्मों को बराबर देना होगा।

    अजय देवगन की फिल्म एक्शन जैक्सन और अक्षय कुमार की फिल्म हॉलीडे एक ही दिन छह जून को रिलीज हो रही हैं क्योंकि आमिर ने अपनी फिल्म 'पीके' की रिलीज डेट 6 जून से आगे बढ़ाकर क्रिसमस कर दी है।

    (नई दुनिया)

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर