Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अक्षय संग 'टॉयलेट...' बनाने वाले श्री नारायण इस एक्टर के साथ फैलाएंगे 'रौशनी'

    शाहिद फ़िल्म में एक वकील की भूमिका में होंगे।फ़िल्म की कहानी पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से होने वाले व्यापार के इर्द-गिर्द होगी।

    By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sat, 02 Sep 2017 01:16 PM (IST)
    अक्षय संग 'टॉयलेट...' बनाने वाले श्री नारायण इस एक्टर के साथ फैलाएंगे 'रौशनी'

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अक्षय कुमार की फ़िल्म 'टॉयलेट- एक प्रेम कथा' को बॉक्स आॅफिस पर अच्छी कामयाबी हासिल हो चुकी है। फ़िल्म का निर्देशन श्री नारायण सिंह ने किया था। अब ख़बरें आ रही हैं कि श्री नारायण की अगली फ़िल्म काफी मज़ेदार होने वाली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुनने में आया है कि इस फ़िल्म का नाम होगा रौशनी। फ़िल्म में शाहिद कपूर को लीड किरदार में कास्ट करने की बात हो रही है। शाहिद कपूर ने स्क्रिप्ट पढ़ी है और उन्हें काफी पसंद भी आयी है। रौशनी फिलहाल फ़िल्म के लिए टेंटेटिव नाम रखा गया है। फाइनल नाम अब तक तय नहीं है। शाहिद फ़िल्म में एक वकील की भूमिका में होंगे।फ़िल्म की कहानी पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से होने वाले व्यापार के इर्द-गिर्द होगी। अभी किसी अभिनेत्री का चुनाव नहीं हुआ है। जल्द ही इसकी घोषणा होगी।

    यह भी पढ़ें: शो बंद करने पर कपिल शर्मा ने चैनल को बोला, थैंक यू, दोस्त चंदन ने किया ट्वीट

    हालांकि श्री नारायण सिंह से जब हमने इस पर बातचीत की तो उन्होंने कहा कि अभी वह कुछ भी नहीं कह सकते। बात अभी चल रही है। कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। शाहिद अभी संजय लीला भंसाली की फ़िल्म 'पद्मावती' की शूटिंग कर रहे हैं।