Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गालियों के मामले में 'मोहल्‍ला अस्‍सी' पर भी भारी है 'तितली'

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 29 Jun 2015 06:46 PM (IST)

    हाल ही में सनी देओल की फिल्‍म 'मोहल्‍ला अस्‍सी' का ट्रेलर लीक होने पर काफी हंगामा मचा था। इसमें सभी कलाकारों और यहां तक कि भगवान शिव को भी गाली-गलौच करते दिखाए जाने से विवाद पैदा हुआ था, मगर लगता है कि यशराज बैनर तले बनी फिल्‍म 'तितली' इस मामले

    मुंबई। हाल ही में सनी देओल की फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' का ट्रेलर लीक होने पर काफी हंगामा मचा था। इसमें सभी कलाकारों और यहां तक कि भगवान शिव को भी गाली-गलौच करते दिखाए जाने से विवाद पैदा हुआ था, मगर लगता है कि यशराज बैनर तले बनी फिल्म 'तितली' इस मामले में 'मोहल्ला अस्सी' से भी काफी आगे है। दिबाकर बनर्जी भी इसके निर्माता हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ब्रदर्स' का ट्रेलर हुआ जबरदस्त हिट, 60 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

    इस फिल्म को कनु बहल ने निर्देशित किया है। उनकी यह पहली निर्देशित फिल्म है और इस फिल्म को विश्व स्तर पर सराहना भी मिल चुकी है, मगर इसमें गाली-गलौच की भरमार है। खबर है कि इसी वजह से सेंसर बोर्ड ने फिल्म 'तितली' को A सर्टिफिकेट दिया है। पिछले हफ्ते इसे सेंसर बोर्ड के सामने पेश किया गया था।

    दीपिका पादुकोण से शादी कर सकते हैं ये जनाब...!

    एक सूत्र के मुताबिक, सेंसर बोर्ड के सदस्य इस फिल्म में गाली-गलौच और आपत्तिजनक शब्दों को सुनकर अवाक रह गए थे। एक सदस्य ने बताया, 'हम गालियों की लंबी सूची जानते हैं, लेकिन जो 'तितली' में इस्तेमाल हुई हैं वो तो अलग ही हैं। ये मां-बहन की रूटीन गालियों से भी आगे हैं।’ हालांकि इस फिल्म की कहानी बहुत अच्छी है।

    सलमान का डुप्लिकेट कर रहा है 'प्रेम रतन धन पायो' की शूटिंग

    ऐसे में सेंसर बोर्ड असमंजस में था कि अगर इस फिल्म से ऐसे अपशब्दों को हटा दिया जाएगा तो उसमें देखने के लिए कुछ भी बाकी नहीं रह जाएगा। पूरी फिल्म खराब हो जाती। इसलिए ऐसी सख्त भाषा को भी सेंसर बोर्ड ने मंजूरी दे दी। ट्रेलर देखकर पूरी फिल्म गलत रास्ते पर जाते एक नवयुवा पर आधारित लगती है, जिसको सुधारने के लिए उसके पिता उसकी शादी करा देते हैं, लेकिन सुधरने के बजाए वह और भी ज्यादा बिगड़ जाता है।

    comedy show banner