बागी बने टाइगर श्रॉफ इस जरूरी काम के लिए पहुंचे थाईलैंड
पिछले साल 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ लंबी रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं। क्योंकि वो एक्टिंग के साथ ही अपने एक्शन और डांसिंग से भी दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। वहीं फिजिक के मामले में भी वो
मुंबई। पिछले साल 'हीरोपंती' से बॉलीवुड में कदम रखने वाले जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ लंबी रेस के घोड़े साबित हो सकते हैं। क्योंकि वो एक्टिंग के साथ ही अपने एक्शन और डांसिंग से भी दर्शकों को प्रभावित करने में कामयाब रहे हैं। वहीं फिजिक के मामले में भी वो अक्षय कुमार जैसे स्टार्स को टक्कर देते नजर आ रहे हैं।
सलमान खान को प्रपोज कर दीपिका बोलीं रणवीर को नहीं करती पसंद
फिलहाल उनके हाथ में 'ए फ्लाइंग जट' और 'बागी' जैसी फिल्में हैं और दोनों ही फिल्में उनके लिए काफी महत्वपूर्ण हैं। जहां 'ए फ्लाइंग जट' में वो सुपरहीरो बने हैं, वहीं 'बागी' में चौंकाने वाले स्टंट करते नजर आएंगे। इस वक्त वो इस फिल्म केे क्लाइमेक्स की शूटिंग के लिए थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में मौजूद हैं। टाइगर श्रॉफ ने इसे अब तक का सबसे टफ शूट करार दिया है। इनमें कुछ हाई-ऑक्टेन सीक्वेंस भी शामिल हैं।
अब थ्रिलर फिल्म में नजर आ सकती हैं दीपिका पादुकोण
पिछले कुछ हफ्तों से वो थाईलैंड में ही स्टंट के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। आपको बता दें कि साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन तले बन रही फिल्म 'बागी' में पहली बार टाइगर श्रॉफ के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आने वाली हैं और यह फिल्म अगले साल 29 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।