Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    टाइगर और जैकलीन ही होंगे रेमो डिसूजा की इस फिल्‍म में

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 26 May 2015 02:37 PM (IST)

    जैसे ही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्‍टारर फिल्‍म 'एबीसीडी 2' रिलीज हो जाएगी, वैसे ही कोरियोग्राफर-डायरेक्‍टर रेमो डिसूजा अगली फिल्म 'फ्लाइंग सिख' में व्यस्त हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्‍होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस ही इस फिल्‍म के स्‍टार होंगे।

    मुंबई। जैसे ही वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर फिल्म 'एबीसीडी 2' रिलीज हो जाएगी, वैसे ही कोरियोग्राफर-डायरेक्टर रेमो डिसूजा अगली फिल्म 'फ्लाइंग सिख' में व्यस्त हो जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस ही इस फिल्म के स्टार होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खुशखबरी..समीरा रेड्डी पहली बार बनीं मां, बेटे को दिया जन्म

    रेमो डिसूजा को पूरी उम्मीद है कि दर्शकों को दोनों की केमेस्ट्री पसंद आएगी। इससे पहले कई रिपोर्टों में कहा जा रहा था कि तारीखों की वजह से दोनों ने ही इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है। अब रेमो डिसूजा ने इन अफवाहों को दरकिनार करते हुए कहा है, 'यह अलग फिल्म है और टाइगर-जैकलिन दोनों ही इसका हिस्सा हैं।'

    पिता के जन्मदिन पर रितेश देशमुख ने उन्हें ऐसे किया याद

    रेमो डिसूजा ने टाइगर श्रॉफ की खुलकर तारीफ भी की। उन्होंने कहा, 'टाइगर तो कमाल के हैं, उनका काम अद्भुत है और मुझे खुशी है कि मैं उनके साथ काम करने वाला हूं। हम जुलाई में इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे।' जब उनसे यह पूछा गया कि दोनों को ही इस फिल्म के लिए क्यों चुना गया तो उन्होंने कहा, 'इसके पीछे कोई वजह नहीं है। मैं दोनों को ही चाहता हूं। जहां तक टाइगर की बात है, मैं उन्हें इंडस्ट्री में आने से पहले से जानता हूं।'