Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या वाकई पर्दे पर साथ नज़र आएंगे तीनों खान?

    बॉलीवुड के खान कलाकारों के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। अब ये तीनों खान पर्दे पर एकसाथ नज़र आएंगे। हो गए न आप भी हैरान! लेकिन हम आपको बता दें कि आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान की तिकड़ी किसी फिल्म में नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर साथ

    By Monika SharmaEdited By: Updated: Sat, 29 Nov 2014 12:50 PM (IST)

    मुंबई। बॉलीवुड के खान कलाकारों के प्रशंसकों के लिए एक खुशखबरी है। अब ये तीनों खान पर्दे पर एकसाथ नज़र आएंगे। हो गए न आप भी हैरान! लेकिन हम आपको बता दें कि आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान की तिकड़ी किसी फिल्म में नहीं बल्कि छोटे पर्दे पर साथ नज़र आएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी नहीं, ये किसी धारावाहिक में भी साथ नज़र नहीं आएंगे, बल्कि रजत शर्मा के मशहूर शो 'आप की अदालत' में एक साथ होंगे। आपने सलमान, शाहरुख और आमिर को कभी साथ नहीं देखा होगा लेकिन रजत शर्मा ने इसे संभव किया है।

    हाल ही में सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी में शाहरुख और सलमान करीब आए थे। पैच अप के बाद दोनों ने आमिर के साथ मिलकर वीडियो चैट भी की थी। एक तरफ जहां आमिर अर्पिता की शादी में हैदराबाद पहुंचे थे वहीं दूसरी तरफ शाहरुख ने मुंबई में अर्पिता के रिसेप्शन में शिरकत की थी।

    तो अब इन तीनों का एक साथ नज़र आना उनके प्रशंसकों के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है। इस ऐपिसोड को 2 दिसंबर को 'आप की अदालत' के 21 साल पूरे होने के मौके पर दिल्ली के प्रगति मैदान में शूट किया जाएगा।

    सुनने में आ रहा है कि इस मौके पर रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्हा जैसे अन्य कलाकार भी नज़र आएंगे।

    पढ़ेंः आमिर-सलमान से आगे निकले शाहरुख

    पढ़ेंः जब शाहरुख और सलमान ने आमिर खान को पूरी रात नहीं सोने दिया