Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंगना की इस फिल्म में नज़र आएंगी टीवी की ये लोकप्रिय अभिनेत्री

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Mon, 03 Jul 2017 07:48 PM (IST)

    अंकिता को लोकप्रियता एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता से मिली थी।

    कंगना की इस फिल्म में नज़र आएंगी टीवी की ये लोकप्रिय अभिनेत्री

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। कंगना की फिल्म मणिकर्णिका इन दिनों काफी चर्चा में है। वजह यह है कि कंगना ने इस फिल्म के लिए वह काफी मेहनत कर रही हैं और रानी लक्ष्मीबाई पर बनने वाली यह अनोखी फिल्म होगी। इस फिल्म से जुड़ी एक नयी खबर यह है कि टीवी की लोकप्रिय अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी अब इस फिल्म का हिस्सा होंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जी हां, खबर है कि वह कंगना के साथ इस फिल्म में एक अहम् किरदार निभाती नज़र आएंगी। वह झलकारबाई के किरदार में होंगी, जो कि रानी लक्ष्मीबाई की आर्मी का एक अहम् हिस्सा होती हैं। अंकिता ने अपने instagram पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि नो वर्ड्स, झलकारबाई। अंकिता के इस उत्साह हो देखते हुए यह बात तो स्पष्ट है कि वह अपने किरदार से बहुत खुश हैं और अपने इस डेब्यू से भी। बता दें कि अंकिता अपने एक्स बॉयफ्रेंड सुशांत सिंह राजपूत के ब्रेकअप के बाद काफी चर्चे में रही हैं और काफी दिनों पहले से खबरें आ रही थीं कि अंकिता इन तैयारियों में हैं कि उन्हें सही तरीके के किरदार के साथ लॉन्चिंग मिले। वह मौका उन्हें अब मिलने जा रहा है।

    यह भी पढ़ें: वीएफक्स से फिल्म मेकिंग हुई आसान: सारिका सेलियन

    अंकिता के बारे में खबरें आयी थी कि वह फराह खान की फिल्म हेप्पी न्यू ईयर से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाली थीं। लेकिन बात पक्की नहीं हो पायी थी। अंकिता को लोकप्रियता एकता कपूर के शो पवित्र रिश्ता से मिली थी। 

    comedy show banner
    comedy show banner