Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    ये था शत्रुघ्न सिन्हा का 'इत्तेफ़ाक़' रिएक्शन, सोनाक्षी ने बताई फ़िल्म को साइन करने की असली वजह

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 05 Nov 2017 04:12 PM (IST)

    सोनाक्षी ने यह भी बताया कि साल 1969 की ओरिजिनल फ़िल्म 'इत्तेफ़ाक़' पहले उनके पिता को ऑफर हुई थी, मगर वो यह फ़िल्म नहीं कर पाए।

    ये था शत्रुघ्न सिन्हा का 'इत्तेफ़ाक़' रिएक्शन, सोनाक्षी ने बताई फ़िल्म को साइन करने की असली वजह

    मुंबई। सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा की मर्डर मिस्ट्री फ़िल्म 'इत्तेफ़ाक़' हाल ही में रिलीज़ हुई है और आम जनता के साथ- साथ क्रिटिक्स भी इस फ़िल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं। लेकिन, क्या आप जानते हैं कि सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा का यह फ़िल्म देखने के बाद क्या रिएक्शन था?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोनाक्षी ने पीटीआई के साथ बातचीत के दौरान यह बताया कि शत्रुघ्न उनकी इस फ़िल्म से काफी इम्प्रेस हैं। सोनाक्षी ने बताया कि इससे पहले उनके पिता को फ़िल्म 'अकिरा' और 'लूटेरा' में उनका किरदार पसंद आया था और अब उन्हें 'इत्तेफ़ाक़' भी इतनी पसंद आई कि उन्होंने फ़िल्म का ट्रायल दो बार देखा। सोनाक्षी ने कहा, " जब वो 'इत्तेफ़ाक़' देख रहे थे तब उन्होंने मुझसे कहा था कि वो फ़िल्म के अन्दर पूरी तरह घुस गए हैं और अपने आपको अक्षय खन्ना के किरदार याने, पुलिस समझ बैठे थे।" सोनाक्षी ने यह भी बताया कि साल 1969 की ओरिजिनल फ़िल्म 'इत्तेफ़ाक़' पहले उनके पिता को ऑफर हुई थी, मगर वो यह फ़िल्म नहीं कर पाए। 

    यह भी पढ़ें: करण जौहर अब युद्ध के मैदान में, करगिल कनेक्शन जुड़े बायोपिक के राइट्स लिए

    जब सोनाक्षी को उनके पिता के साथ स्क्रीन शेयर करने के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा, "हम ज़रूर साथ काम करना चाहते हैं मगर, टिपिकल फादर-डॉटर जैसा कंटेंट हमें नहीं चाहते।" सोनाक्षी ने ओरिजिनल फ़िल्म से उनकी 'इतेफ़ाक़' की तुलना के बारे में भी बात की और कहा कि बेशक दोनों फ़िल्मों की तुलना होगी मगर उनकी फ़िल्म का क्लाइमेक्स बिलकुल अलग है। ओरिजिनल फ़िल्म से सिर्फ मर्डर मिस्ट्री के कांसेप्ट को उठाया गया है। सोनाक्षी ने बताया कि मिस्ट्री कांसेप्ट ही इस फ़िल्म को साइन करने का कारण हैं और वो बहुत ख़ुश हैं कि उन्हें एक ही फ़िल्म में दो अलग-अलग केरेक्टर प्ले करने मिले। "एक एक्टर के तौर पर यह रोल मेरे लिए काफी अलग और चैलेंजिंग था और इस वजह से यह रोल करने के लिए मुझमे एक्साइटमेंट भी बहुत थी," सोनाक्षी ने कहा।