Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पापा संजय दत्त के कमबैक के बारे में ये कहना है बेटी त्रिशाला का

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sun, 13 Aug 2017 05:07 PM (IST)

    त्रिशाला ने अपने पापा संजय की फ़िल्म भूमि का पोस्टर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया और तारीफ़ों के पुल भी बांधें। ट्रेलर देखकर त्रिशाला काफ़ी गर्व् महसूस कर रही हैं।

    पापा संजय दत्त के कमबैक के बारे में ये कहना है बेटी त्रिशाला का

    मुंबई। संजय दत्त अपने धमाकेदार कमबैक के लिए पूरी तरह से तैयार हो गए हैं। उन्होंने हाल ही में अपनी आने वाली फ़िल्म 'भूमि' का ट्रेलर लांच किया है जिसे हर कोई बहुत पसंद कर रहा है। मगर, क्या आप जानते हैं कि उनकी बेटी त्रिशाला का उनके इस कमबैक को लेकर क्या कहना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    त्रिशाला ने अपने पापा संजय की फ़िल्म भूमि का पोस्टर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया और तारीफ़ों के पुल भी बांधें। ट्रेलर देखकर त्रिशाला काफ़ी गर्व् महसूस कर रही हैं। यह है त्रिशाला का पोस्ट-

    यह भी पढ़ें: दो दिन पहले पापा बने फ़रदीन ख़ान ने दिखायी बेटे की पहली झलक, देखें तस्वीर

     

    thank you for gifting & dedicating your hard work to me! I'm so proud of you dad @dutt1 💓 For every set back God has a major comeback 🙏🏻 I love you, thank you. #bestbirthdaygiftever ✨✨✨Link to trailer on my bio ✨ #sept2017

    A post shared by Trishala Dutt (@trishaladutt) on

    त्रिशाला भारत से बाहर रहती हैं, मगर वो संजय से काफ़ी करीब हैं। दोनों अक्सर एक दूसरे से वीडियो चैट करते है और कई बार इस चैट का स्क्रीनशॉट अपने सोशल अकाउंट पर शेयर करते हैं। रही बात फ़िल्म 'भूमि' की तो यह ओमंग कुमार द्वारा डायरेक्टेड फ़िल्म है जिसमें अदिति राव हैदरी भी हैं जो संजय की बेटी का किरदार निभा रही हैं। 'भूमि' इस साल 22 सितम्बर में रिलीज़ होगी।