बस इस वजह से शो बिग बॉस को नहीं छोड़ पा रहे सलमान खान!
चाहे जैसे कंटेस्टेंट और चाहे कैसी भी सिचुएशन हो सलमान इस शो की होस्टिंग से रुख़ नहीं मोड़ पाते!
मुंबई। सलमान खान लगभग पिछले छह सालों से टीवी जगत के सबसे पॉपुलर शो बिग बॉस को होस्ट कर रहें हैं। आम जनता भी होस्ट के तौर पर सलमान को बहुत पसंद करती है। उनका बिंदास और मजेदार अंदाज़ शो में एक अलग ही तरह के एंटरटेनमेंट को लेकर आता है।
खुद सलमान भी इस शो की होस्टिंग को बहुत एन्जॉय करतें हैं। लेकिन इस साल सलमान इस शो से थक गए हैं। जिस तरह के कंटेस्टेंट इस बार शो में है सलमान उनसे परेशान हो गए है। सलमान ने पिछले कुछ एपिसोड्स में यह बार-बार कहा है कि वो अब इस शो को होस्ट नहीं करना चाहतें।
इसे भी पढ़ें- शुरू हो गई है सलमान-कटरीना की फिल्म 'टाइगर जिंदा है' की शूटिंग, देखिये वीडियो!
बस एक ऐसी चीज़ है जो सलमान को यह शो छोड़ने नहीं देती। और वो है इस शो से सलमान खान का दिली लगाव। सलमान का कहना है कि पिछले छह सालों से वो इसे होस्ट कर रहें हैं और अब यह शो उनके दिल के बेहद करीब आ गया है। भले ही कैसे भी कंटेस्टेंट हो और गुस्से में सलमान इस शो को छोड़ जाने के बारे में कहतें हो मगर, वो नहीं जा पाते!
इसे भी पढ़ें- कभी क्रिकेटर बनने का सपना देखने वाले इस एक्टर ने लगायी आज हाफ सेंचुरी!
वैसे सलमान बहुत खुश है कि अब स्वामी ओम जी इस शो का हिस्सा नहीं है। सलमान ने स्वामी जी से ही चिढ़कर यह कहा था कि वो अब कभी इस शो को होस्ट नहीं करेंगे। खैर, सलमान को शायद यह नहीं पता कि वो जितना प्यार इस शो से करतें हैं उससे कई ज्यादा लोग इस शो के होस्ट सलमान खान से करतें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।