'बाहुबली 2' रिलीज़ हो रही है... ये रहे ऑफ़िस से छुट्टी लेने के बहाने
बाहुबली 2 दो दिन बाद सिनेमाघरों में होगी और जैसे-जैसे रिलीज़ की घड़ियां नज़दीक़ आ रही हैं, फैंस की दीवानगी बढ़ती जा रही है।
मुंबई। बाहुबली 2 देखने का मन है और ऑफ़िस में बॉस छुट्टी नहीं दे रहे तो हाज़िर है वो तरीक़ा, जिसके ज़रिए आप अपने बॉस को छुट्टी देने के लिए मना सकते हैं। ये तरीक़ा बाहुबली की टीम बता रही है।
बाहुबली 2 दो दिन बाद सिनेमाघरों में होगी और जैसे-जैसे रिलीज़ की घड़ियां नज़दीक़ आ रही हैं, फैंस की दीवानगी बढ़ती जा रही है। उधर, मेकर्स भी आख़िरी वक़्त के प्रमोशंस को दिलचस्प बनाने में जुटे हैं। मेकर्स ने बाहुबली 2 की रिलीज़ के दिन छुट्टी मांगने के लिए एक लेटर का फॉर्मेट जारी किया है, जिसमें छुट्टी लेने के मज़ेदार कारण बताए गए हैं। बाहुबली 2 के ट्वीटर एकाउंट से लेटर का फॉर्मेट जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: बाहुबली 2 प्रोड्यूसर के साथ एयरलाइन में अभद्रता, रेसिस्ट कमेंट का आरोप
We have all the excuses you could need to watch #Baahubali2 - The Conclusion on the 28th of April!! https://t.co/O5mbuWAd3J
— Baahubali (@BaahubaliMovie) April 26, 2017
इस लेटर में जब आप कारण पर क्लिक करेंगे तो कुछ दिलचस्प लाइंस लिखी मिलेंगी। इनमें से किसी एक को चुनना है। ये लाइंस हैं-
1. मैंने धैर्यपूर्वक 658 दिन इंतज़ार किया। अब और इंतज़ार नहीं कर सकता।
2. मैं रानी देवसेना को देखना चाहता हूं।
3. मैं जानना चाहता हूं कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा।
4. मैं FOMO नहीं चाहता, जबकि सारा संसार बाहुबली की दुनिया में खोया हो।
5. मैं प्रभास को भल्लालदेव को हराते हुए देखना चाहता हूं।
6. मैं #WKKB स्पॉयलर्स नहीं चाहता।
ये भी पढ़ें: बाहुबली 2 के साथ देख सकेंगे प्रभास की अगली फ़िल्म साहो की झलक
अब देर किस बात की। लेटर का फॉर्मेट आपके सामने है। तो कर दीजिए, 28 अप्रैल की छुट्टी के लिए एप्लाई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।