Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ..तो ये बर्थडे होगा 'बिग बी' के लिए खास

    By Edited By:
    Updated: Fri, 11 Oct 2013 11:35 AM (IST)

    जैसे क्रिकेट फैन सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहते हैं, ठीक वैसे ही अमिताभ बच्चन के फैन उन्हें बॉलीवुड का भगवान मानते हैं। सिर्फ कहने को ही नहीं बल्कि दिल से उन्हें मानते हैं और उनकी पूजा भी करते हैं। इसका एक जीता जागता उदाहरण आज रात बिग बी के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में देखने मिलेगा। जी हां बिग बी को शायद ए

    मुंबई। जैसे क्रिकेट फैन सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहते हैं, ठीक वैसे ही अमिताभ बच्चन के फैन उन्हें बॉलीवुड का भगवान मानते हैं। सिर्फ कहने को ही नहीं बल्कि दिल से उन्हें मानते हैं और उनकी पूजा भी करते हैं। इसका एक जीता जागता उदाहरण आज रात बिग बी के शो 'कौन बनेगा करोड़पति' में देखने को मिलेगा। जी हां बिग बी को शायद ऐसा तोहफा आज तक नहीं मिला होगा जैसा 100 साल के बूढ़े बड़नांदिनी डिसूजा ने उन्हें शो के दौरान दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : राजकुमार के इनकार ने बदल दी अमिताभ की किस्मत

    सूत्रों ने बताया कि अलजाइमर के मरीज डिसूजा को आज के वक्त बिग बी के अलावा और कुछ भी याद नहीं है। वे बिग बी की तस्वीर देखकर ही खाना खाते हैं। उन्हें बस बिग बी फिल्में ही याद हैं। उनका दिल दिमाग बस एक ही नाम जानता है अमिताभ बच्चन। अमित जी के लिए इससे बड़ा तोहफा क्या हो सकता है कि कोई उन्हें इस कदर चाहता है कि 100 साल से उनसे मिलने के लिए अपनी पलके बिछाए बैठा है।

    पढ़ें : क्या जरूरत लब्ज की जब आंखें देती हों साथ

    आज बिग बी 71 साल में कदम रख रहे हैं। सोशल नेटवर्किग साइट पर हो या मेसेज करके बिग बी को बधाईयों का तांता लग गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

    comedy show banner
    comedy show banner