Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Exclusive: 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर ख़ान के आॅनस्क्रीन ससुर जी बनने जा रहे हैं ये एक्टर

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Sep 2017 07:48 PM (IST)

    दिल्ली की शादी में जिस तरह की मस्ती होती है दर्शकों को इस फ़िल्म में भी वह सारी मस्ती जरूर नज़र आयेगी।

    Exclusive: 'वीरे दी वेडिंग' में करीना कपूर ख़ान के आॅनस्क्रीन ससुर जी बनने जा रहे हैं ये एक्टर

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। करीना कपूर ख़ान अपनी फ़िल्म 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग के लिए सारी स्टार कास्ट के साथ दिल्ली पहुंच चुकी हैं। फ़िल्म में सोनम कपूर, स्वरा भास्कर, शिखा और करीना अहम किरदारों में नज़र आने वाली है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुमित व्यास फ़िल्म में करीना के अपोज़िट नजर आयेंगे। वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फ़िल्म में करीना के ससुर जी के किरदार में वरिष्ठ कलाकार मनोज पाहवा दिखायी। जी हां, खुद मनोज पाहवा ने इस ख़बर की पुष्टि कर दी है कि वह फ़िल्म में सुमित व्यास के पापा के किरदार में होंगे, जिसकी शादी करीना से होने जा रही है। हालांकि, मनोज ने फ़िल्म के बारे में कोई और जानकारी देने से इनकार किया है। लेकिन, उन्होंने यह ज़रूर बताया है कि फिल के कई मज़ेदार ट्विस्ट हैं और उनके किरदार में भी काफी ट्विस्ट होंगे।

    यह भी पढ़ें: नहीं पता था कटरीना को कि कौन है 'बाहुबली', अब हो रहा है पछतावा

    दिल्ली की शादी में जिस तरह की मस्ती होती है दर्शकों को इस फ़िल्म में भी वह सारी मस्ती ज़रूर नज़र आयेगी। फ़िल्म की कहानी एक शादी के इर्द-गिर्द है। साथ ही दोस्ती को सेंट्रल थीम में रखकर पूरी कहानी बुनी गयी है। बता दें कि मनोज पाहवा को 'दिल धड़कने दो' में आपने मज़ेदार किरदार में देखा है। इस फ़िल्म में भी मनोज इसी तरह दर्शकों का मनोरंजन करने वाले हैं। फ़िल्म का निर्देशन शशांक घोष कर रहे हैं।