आजकल के आइटम नंबर तो रेप के लिए भी उकता सकते हैं : ओम पुरी
अभिनेता ओम पुरी ने एक बार फिर विवादित बयान दे डाला है ! उनका कहना है कि बॉलीवुड में आइटम सॉन्ग इतनी अश्लीलता से फिल्माए जाते हैं कि ये किसी को भी रेप के लिए भी प्रेरित कर सकते हैं। पद्म श्री से सम्मानित ओम पुरी ने कहा, आजकल के
मुंबई। अभिनेता ओम पुरी ने एक बार फिर विवादित बयान दे डाला है ! उनका कहना है कि बॉलीवुड में आइटम नंबर इतनी अश्लीलता से फिल्माए जाते हैं कि ये किसी को भी रेप के लिए भी प्रेरित कर सकते हैं।
पद्म श्री से सम्मानित ओम पुरी ने कहा, आजकल के आइटम सॉन्ग बेहद अश्लील हैं। फिल्मों में इन्हें बेहद भद्दे तरीके से फिल्माया जाता है। मेरी भाषा के लिए मुझे माफ कीजिएगा... लेकिन यह सच है कि किसी को अपनी सेक्सुअल फ्रस्ट्रेशन दूर करना हो तो वो केवल एक डीवीडी खरीदे और इन गानों को देख ले, उसका सारा तनाव दूर हो जाएगा।'
विद्या बालन ने अपने बारे में किया चौंकाने वाला खुलासा
उन्होंने आगे कहा, '60 और 70 के दशक में भी कैबरे हुआ करते थे, लेकिन वे बिलकुल अभद्र नहीं थे। उन्हें शालीन तरीके से फिल्माया जाता था। यह पक्का है कि आजकल के आइटम सॉन्ग तो किसी को रेप के लिए भी उकसा सकते हैं। पुराने जमाने की फिर बात करें तो कहां इतने रेप केसेस हुआ करते थे।'
64 साल के अभिनेता का मानना है कि फिल्मों को सामाजिक संदेश भी देने वाला होना चाहिए। उन्होंने कहा, 'यह बहुत बुरी स्थिति है। आज फिल्में बनाना केवल एक धंधा है। लोग 10 रुपए इसमें लगाकर 12 रुपए कमाना चाहते हैं। किसी का कोई सामाजिक सरोकार नहीं है। फिल्म वाकई बेहद मजबूत माध्यम है। इसका सदुपयोग कर सामाजिक जागरुकता आसानी से फैलाई जा सकती है।'
गोविंदा ने सलमान की सलामती के लिए शिरडी में की प्रार्थना
आपको बता दें कि ओम पुरी ने हाल ही में फिल्म 'डर्टी पॉलिटिक्स' में मल्लिक शेरावत के साथ काम किया था और इस फिल्म में उनके मल्लिका शेरावत के साथ काफी हॉट सीन भी थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।