Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के यह दो हैंडसम एक्टर्स कर रहे थे ब्रोमांस, आपने पहचाना क्या

    By Rahul soniEdited By:
    Updated: Sun, 13 Aug 2017 10:16 AM (IST)

    तस्वीरों के माध्यम से देखिए बॉलीवुड के इन दो एक्टर्स के बीच की बॉन्डिग।

    बॉलीवुड के यह दो हैंडसम एक्टर्स कर रहे थे ब्रोमांस, आपने पहचाना क्या

    मुंबई। फिल्म इंडस्ट्री में कभी एक्टर्स के बीच तकरार होती है तो कभी दोस्ती। लेकिन कुछ एक्टर्स के बीच की दोस्ती इतनी गहरी होती है कि वह इस बॉन्डिंग की मिसाल कायम कर ही देते हैं। आपको बता दें कि यह दोनों एक्टर्स ब्रोमांस कर रहे थे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बॉलीवुड के एक्टर्स इन दिनों एक दूसरे की फिल्मों को सोशल मीडिया के जरिए प्रमोट करते नज़र आते हैं। जो फोटो आपने ऊपर देखी है वह इन दो एक्टर्स के बीच जबरदस्त बॉन्डिंग को दर्शाती है। इन्हें आपने कई बार फिल्मों को साथ में प्रमोट करते हुए देखा होगा। आपको यह भी बता दें कि इन दो एक्टर्स को लेकर बॉलीवुड में बातें हो रही हैं कि शायद यह रोहित शेट्टी की फिल्म 'राम लखन 2' के लिए हां कर दें। खैर, यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

    यह भी पढ़ें: इन दो बेटियों की बॉलीवुड में है खूब चर्चा, देखिए लेटेस्ट तस्वीरें

    खैर, अगर आप नहीं पहचान पाए तो हम बता ही देते हैं। 

    यह लीजिए, एक एक्टर का तो चेहरा साफ दिखाई दे रहा है। तो यह हैं बाजीराव मतलब रणवीर सिंह। 

    इस तस्वीर को देखकर आप दूसरे एक्टर को तो पहचान ही गए होंगे। तो यह हैं बद्रीनाथ मतलब वरुण धवन।

     

    दरअसल, यह दोनों हैंडसम हंक महबूब स्टूडियो में इस प्रकार दिखाई दिए। यह दोनों यहां ब्रोमांस करते नज़र आए।

    रणवीर सिंह ने वरुण धवन के गले में हाथ डाला हुआ था। यह इन दोनों के बीच की गहरी दोस्ती को दर्शाता है।

    अरे यह क्या, तस्वीर में आप देख सकते हैं कि रणवीर ने तो वरुण को गाल पर किस कर रहे हैं।

    अब इस बार में तो ज्यादा कुछ नहीं कहा जा सकता, लेकिन यह सब देखकर इन दोनों की बेहतरीन केमेस्ट्री के बारे में जरूर पता चलता है। 

    फिल्मों की बात करें तो वरुण धवन की आने वाली फिल्म 'जुड़वा 2' है जो फिल्म 'जुड़वा' का सीक्वेल है।

    बात करें रणवीर सिंह की तो वो संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' में दिखाई देंगे।