Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Latest 8: नहीं भूला बॉलीवुड 'क़वाल्ली' का जादू, 5वां तो आपके प्लेलिस्ट में भी होगा

    By Shikha SharmaEdited By:
    Updated: Thu, 20 Jul 2017 09:03 AM (IST)

    2017 के हिप-हॉप और डिस्को धिन्चाक गानों के बीच आज भी क़वाल्ली की अपनी जगह है। लोग आज भी इसे बहुत एन्जॉय करते हैं। ये हैं बॉलीवुड के 8 लेटेस्ट क़वाल्ली- ...और पढ़ें

    Hero Image
    Latest 8: नहीं भूला बॉलीवुड 'क़वाल्ली' का जादू, 5वां तो आपके प्लेलिस्ट में भी होगा

    मुंबई। सर पर टोपी, साटन का शर्ट और हाथों में रुमाल लिए, बॉलीवुड में जब-जब स्टार्स ने क़वाल्ली पेश की हर बार लोगों ने इस बहुत एन्जॉय किया है। 'मुग़ल-ए-आज़म' का 'तेरी महफ़िल में', 'अमर अकबर एंथनी' का 'पर्दा है पर्दा' और 'हम किसी से कम नहीं' का 'है अगर दुश्मन'... ये सभी क़वाल्ली तो आपको याद ही होगी और ऐसा नहीं है कि अब क़वाल्ली का दौर गुज़र चूका है। आपको बता दें कि बॉलीवुड 'क़वाल्ली' को अब तक नहीं भूला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2017 के हिप-हॉप और डिस्को धिन्चाक गानों के बीच आज भी क़वाल्ली की अपनी जगह है। लोग आज भी इसे बहुत एन्जॉय करते हैं। ये हैं बॉलीवुड के 8 लेटेस्ट क़वाल्ली-

    यह भी पढ़ें: इन 8 बॉलीवुड सेलेब्स ने एक्टिंग छोड़ अपनाया नया Profession, कोई टेनिस प्लेयर है तो कोई राइटर

    1. इंदु सरकार- चढ़ता सूरज धीरे-धीरे 

    मधुर भंडारकर की फ़िल्म 'इंदु सरकार' में अज़ीज़ नाज़न की मशहूर क़वाल्ली 'चढ़ता सूरज धीरे धीरे' को उन्ही के बेटे मुज़्तबा अज़ीज़ ने फिर से गाया है जो इन दिनों ख़ूब सुर्ख़ियां बटोर रहा है।

    2. बजरंगी भाईजान-  भर दो झोली

    सलमान ख़ान की फ़िल्म 'बजरंगी भाईजान' में अदनान सामी की आवाज़ में गाने 'भर दो झोली' को भी लोगों ने बहुत पसंद किया था। फ़िल्म में भी इस गाने ने बहुत इम्पोर्टेंट रोल प्ले किया था।

     

    3. वीर ज़ारा- आया तेरे दर पर दीवाना

    अहमद हुसैन, मोहम्मद हुसैन और मोहम्मद वकील द्वारा गाए गए फ़िल्म 'वीर ज़ारा' की इस क़वाल्ली ने भी सबका दिल जीत लिया था। इसके लिरिक्स, म्युज़िक सबकुछ लोगों को बहुत पसंद आया था।

    4. डी डे- दमा दम मस्त कलंदर 

    इस क़वाल्ली को बॉलीवुड की कई फ़िल्मों में लिया गया है और लेटेस्ट है फ़िल्म 'डी डे'। मिका सिंह की आवाज़ ने इस बेहतरीन गाने पर चार चांद लगा दिए थे।

    5. रॉकस्टार- कुन फ़ाया 

    रणबीर कपूर की फ़िल्म 'रॉकस्टार' के वैसे, सभी गाने बेहतरीन थे मगर, क़वाल्ली 'कुन फ़ाया' के अपने फैन्स हैं। यकीनन यह गाना आपके प्लेलिस्ट में भी हैं।

     

    6. तीस मार ख़ान- वल्लाह वल्लाह 

    अक्षय कुमार, सलमान ख़ान और कटरीना कैफ़ ने फ़िल्म 'तीस मार ख़ान' की क़वाल्ली वल्लाह वल्लाह पर सबको नचाया था। शेखर रविजानी, श्रेया घोषाल और राजा हासन की आवाज़ ने तो कमाल ही कर दिया था।

    7. मैं हूं ना- तुमसे मिलके दिल का है जो हाल

    शाह रुख़ ख़ान की फ़िल्म 'मैं हूं ना' में भी क़वाल्ली का तड़का था। सोनू निगम और अलीशा चिनाय की आवाज़ में गाने 'तुमसे मिलके दिल का है जो हाल' पर आप सभी के पैर थिरकें होंगे।

    8. वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा- तय्यब अली 

    1977 में फ़िल्म 'अमर अकबर एंथनी' में आपने गाने तय्यब अली में ऋषि कपूर और नीतू कपूर को देखा होगा और फिर साल 2013 में इमरान ख़ान और सोनाक्षी सिन्हा ने इस गाने को नए ज़माने का तड़का दिया था। 'वन्स अपॉन अ टाइम इन मुंबई दोबारा' में इस क़वाल्ली को आवाज़ दी थी जावेद अली ने।