Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन 5 चीजों ने बनाया कंगना रनौत की फ़िल्म 'सिमरन' को ख़ास

    गौर से देखें तो इस हंसी-मज़ाक करती कंगना के कुछ अलग शेड्स भी दिखेंगे जो इसकी सीरियस कहानी की तरफ़ इशारा कर रहे हैं।

    By Shikha SharmaEdited By: Updated: Wed, 09 Aug 2017 12:16 PM (IST)
    इन 5 चीजों ने बनाया कंगना रनौत की फ़िल्म 'सिमरन' को ख़ास

    मुंबई। बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत एक बार फिर अपनी ब्रैंड न्यू फ़िल्म के साथ आपके सामने पेश हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं 'सिमरन' की जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज़ हुआ है। पहले इस फ़िल्म के फर्स्ट लुक, फिर टीज़र और अब ट्रेलर ने चर्चाओं की दुनिया में खूब ख़लबली मचाई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हंसल मेहता द्वारा डायरेक्टेड 'सिमरन' कॉमेडी, इमोशन्स और कंगना की बेहतरीन परफॉरमेंस का गज़ब का तड़का है। ये हैं ट्रेलर में दिखाई दी गईं वो 5 चीजें जो फ़िल्म देखने के लिए आपकी एक्साइटमेंट को और बढ़ा देंगी- 

    यह भी पढ़ें: दिल जीत लेगी ये चुलबुली 'सिमरन', देखें फ़िल्म के ट्रेलर संग कुछ चुनिंदा तस्वीरें भी

    1. डायलॉग्स 

    पूरा ट्रेलर देखने के बाद आपके ज़हन में इसके डायलोग ज़रूर घर कर गए होंगे, जैसे-

    2. बॉलीवुड की 'सिमरन' 

    फ़िल्म 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे' में आपने काजोल को सिमरन के रूप में देखा होगा मगर कंगना ने तो 'सिमरन' की इमेज ही बदल कर रख दी है। इस फ़िल्म में कंगना के किरदार को चोरी और जुआ खेलने की लत है। देखिये कंगना के यूनिक अवतार- 

    3. ख़ूबसूरत लोकेशन 

    आपको बता दें कि इस फ़िल्म की शूटिंग एटलांटा और US जैसे बड़े शहरों में हुई है और इन शहरों की ख़ूबसूरती आप ट्रेलर में भी देख सकते हैं। 

    4. हंसल मेहता

    नेशनल अवार्ड के विजेता रहे हंसल मेहता एक बार फिर अपने डायरेक्शन से आप सभी को इम्प्रेस करने वाले हैं और इनके काम की बेहतरीन झलक आपको 'सिमरन' के ट्रेलर में भी नज़र आई होगी।

    5. हंसी-मज़ाक के बीच सीरियस कहानी

    ट्रेलर में आपको कंगना ऊटपटांग हरकतें करती दिखाई दीं होंगी मगर, गौर से देखें तो इस हंसी-मज़ाक करती कंगना के कुछ अलग शेड्स भी दिखेंगे जो इसकी सीरियस कहानी की तरफ़ इशारा कर रहे हैं।