Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: ... तो ये थी जॉन अब्राहम के कॉमेडी शो को छोड़ने की असली वज़ह

    By ManojEdited By:
    Updated: Tue, 15 Nov 2016 10:17 AM (IST)

    विपुल शाह- फोर्स-2 जासूसों के दुःख, तकलीफ, दर्द और उनकी समस्याओं पर आधारित फ़िल्म है और कॉमेडी शो में जो शूट हुआ वो अलग ही कहानी कह रहा था।

    Hero Image

    संजय मिश्रा, मुंबई। टीवी शो 'कॉमेडी नाईट बचाओ ताज़ा ' के सेट से कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक के मज़ाक से नाराज़ हो कर जॉन अब्राहम बीच में ही शो छोड़ कर चले गए थे। अब तो यही ख़बरें थी लेकिन जॉन की फ़िल्म 'फोर्स-2' के निर्माता विपुल शाह की माने तो ये सब झूठ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विपुल शाह और निर्देशक अभिनय देव ने जागरण डॉट कॉम से हुई बातचीत में जॉन के शो बीच में छोड़ने के अब तक बताए जा रहे कारणों को बेबुनियाद बताया है। विपुल शाह के मुताबिक "जॉन के शो छोड़ने की ख़बरों में सारी सच्चाई नहीं है। बल्कि, हमने तो कॉमेडी नाईट बचाओ का पूरा एपिसोड शूट कर लिया था लेकिन शूट के बाद लगा कि हमारी फ़िल्म 'फ़ोर्स 2' के प्रमोशन के लिए जो कंटेंट शूट किया था, वो कंटेंट फ़िल्म के प्रमोशन में मदद नहीं करने वाला था बल्कि उससे दर्शकों में गलत सन्देश जा रहा था।"

    जॉन अब्राहम की इस फिल्म का तीसरा भाग भी हो गया कन्फर्म

    विपुल शाह के अनुसार फोर्स-2 जासूसों के दुःख, तकलीफ, दर्द और उनकी समस्याओं पर आधारित फ़िल्म है और कॉमेडी शो में जो शूट हुआ वो अलग ही कहानी कह रहा था। विपुल आगे कहते हैं "शो की शूटिंग के बाद हमे लगा ये ठीक नहीं है तो हमने कलर्स के राज नायक और कॉमेडी शो के प्रोड्यूसर के साथ मीटिंग कर एक कंबाईंड डिसीजन लिया। हमने उनसे रिक्वेस्ट की कि अगर ये शो ऑन एयर हो जाएगा तो हमारी फ़िल्म के साथ ठीक नहीं होगा। उसके बाद ये तय हुआ कि कॉमेडी नाईट का वो एपिसोड ही ऑन एयर नहीं किया जाएगा।"

    TOP 10: दस नन्हें कलाकार जो बाद में बने 'बड़े' नाम, देखें तस्वीरें

    विपुल शाह ने बताया कि बाकी जो भी बातें सामने आई वो सब छोटी बातें हैं। बड़ी बात ये है कि जॉन ने वाक आउट नहीं किया। जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म फोर्स-2 , 18 नवम्बर को रिलीज़ हो रही है।