'बजरंगी भाईजान' के फर्स्ट लुक में सलमान का पूरा चेहरा भी सामने आया
मंगलवार को सबसे पहले शाहरुख खान और फिर आमिर खान ने सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का फर्स्ट लुक जारी कर चौंका दिया था। हालांकि इसमें सलमान खान ...और पढ़ें

नई दिल्ली। मंगलवार को सबसे पहले शाहरुख खान और फिर आमिर खान ने सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का फर्स्ट लुक जारी कर चौंका दिया था। हालांकि इसमें सलमान खान का पूरा चेहरा नहीं दिख रहा था।
खैर, आपको इसको लेकर टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब उनका पूरा चेहरा भी सामने आ गया है। इस फिल्म के ऑफिशियल टि्वटर अकाउंट से 'बजरंगी भाईजान' का फर्स्ट लुक जारी किया गया है।

इससे पहले शाहरुख खान और आमिर खान ने टि्वटर पर सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' का जो फर्स्ट लुक जारी किया था, उसमें उनका आधा चेहरा और गले में पड़ी एक माला दिख रही थी। वैसे आपको यह बता दें कि जल्द ही इस फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च होने वाला है। इसमें उनके अपोजिट करीना कपूर हैं।
शाहरुख के बाद आमिर ने भी ट्वीट किया 'बजरंगी भाईजान' का फर्स्ट लुक
वैसे शाहरुख खान द्वारा सलमान खान की इस फिल्म का फर्स्ट लुक जारी किए जाने से दोनों खान स्टार के बीच दूरियां कम होने की बात पुख्ता हो गई है। हाल ही में शाहरुख खान हिट एंड रन केस में कोर्ट का फैसला आने के एक दिन पहले भी सलमान खान से मिलने उनके घर गए थे। अब दोनों खान स्टार के एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखने की उम्मीद जग गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।