Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिलिंद सोमण ने 50 की उम्र में ज्‍यूरिख में जीता 'आयरनमैन' का खिताब

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Tue, 21 Jul 2015 07:23 PM (IST)

    बॉलीवुड एक्‍टर मिलिंद सोमण ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे जानकर आपको भी उन पर गर्व होगा। 50 साल की उम्र में भी उन्‍होंने ज्‍यूरिख में आयोजित 'आयरनमैन ट्रायथलॉन' को सफलतापूर्वक कर कंप्‍लीट कर पूरे देश को गौरवान्वित होने का मौका दिया है।

    नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमण ने कुछ ऐसा कर दिखाया है, जिसे जानकर आपको भी उन पर गर्व होगा। 50 साल की उम्र में भी उन्होंने ज्यूरिख में आयोजित 'आयरनमैन ट्रायथलॉन' को सफलतापूर्वक कर कंप्लीट कर पूरे देश को गौरवान्वित होने का मौका दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि इसे दुनिया का सबसे कठिन वन-डे स्पोर्टिंग इवेंट और सबसे कठिन रेस माना जाता है। इस बार इस रेस में सात भारतीय समेत दो हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। विश्व ट्रायथलॉन कार्पोरेशन द्वारा आयोजित किए जाने वाले इस ट्रायथलॉन इवेंट में 3.8 किलोमीटर तैराकी, 180.2 किमी साइकलिंग और 42.2 किमी दौड़ शामिल होती है।

    एक साथ महबूब स्टूडियो में कर क्या रहे हैं सलमान-ऐश्वर्या?

    इस रेस को 16 घंटे से कम समय में पूरा करने वाले शख्स को आयरनमैन के खिताब से नवाजा जाता है। मिलिंद सोमण ने पहली बार इस रेस में हिस्सा लेकर इसे 15 घंटे 19 मिनट में पूरा किया। हालांकि उनके लिए ये सब करना इतना आसान नहीं था। वो भारत के लिए राष्ट्रीय स्तर के तैराकी हैं और कुछ महीने से इस रेस के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे थे। उन्होंने इससे जुड़ी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी पोस्ट की थीं।

    इस बारे में मिलिंद सोमण ने कहा, 'मैं अपने 50वें वर्ष में खुद के लिए कुछ चुनौतीपूर्ण कार्य करना चाहता था। मुझे खुशी है कि मैं इस कार्य को पूरा कर पाया। मुख्य चुनौती साइकलिंग हिस्से को 8 घंटे से कम समय में पूरी करने की थी, क्योंकि यह मेरे लिए नया काम था। लेक ज्यूरिख में तैरना शानदार था और 42 किमी की दौड़ मेरे लिए नई नहीं थी।'