'द गॉडफादर' के एक्टर एलेक्स रोक्को नहीं रहे इस दुनिया में
फिल्म 'द गॉडफादर' में कैसिनो ओनर का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड अभिनेता एलेक्स रोक्को अब इस दुनिया में नहीं रहे। कैंसर की वजह से बीते शनिवार को उनका निधन हो गया। वह 79 साल के थे। उन्होंने लॉस एंजिलिस के पास स्टुडियो सिटी स्थित अपने आवास पर आखिरी सांसें ली।
न्यूयॉर्क। फिल्म 'द गॉडफादर' में कैसिनो ओनर का किरदार निभाने वाले हॉलीवुड अभिनेता एलेक्स रोक्को इस दुनिया में नहीं रहे। कैंसर की वजह से बीते शनिवार को उनका निधन हो गया। वह 79 साल के थे। उन्होंने लॉस एंजिलिस के पास स्टुडियो सिटी स्थित अपने आवास पर आखिरी सांसें ली।
प्रियंका की बर्थडे पार्टी में क्यों नहीं आईं दीपिका-सोनाक्षी?
रोक्को के मैनेजर ने उनके निधन के बारे में जानकारी दी और बताया कि कैंसर की वजह से उनकी मौत हो गई। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 1972 में आई फिल्म 'द गॉडफादर' में रोक्को का रोल बहुत छोटा था, मगर उनके डायलॉग काफी चर्चित हुए थे और इसके साथ ही वो भी लोगों के दिलों में हमेशा के लिए अपनी जगह बना गए।
राजेश खन्ना की एक चाहत का आर बाल्की ने किया खुलासा
1990 में रोक्को को फिल्म 'द फेमस टेडी जेड' के लिए एमी अवॉर्ड से नवाजा गया। उनकी दूसरी यादगार फिल्मों में 'द फ्रेंड्स ऑफ एडी कोले', 'गेट शॉर्टी', 'दैट थिंग यू डू', 'द वेडिंग प्लानर' इत्यादि शामिल हैं। उन्हें ' 'द सिंप्सन', 'ए बग्स लाइफ' और लाइक स्टीलिंग मनी' में आवाज देने के लिए भी जाना जाता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।