Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    चंदन तस्करी मामले में ये एक्ट्रेस हुई गिरफ्तार

    By Monika SharmaEdited By:
    Updated: Mon, 27 Apr 2015 10:48 AM (IST)

    आंध्र प्रदेश पुलिस ने लाल चंदन तस्करी मामले में तेलगू एक्ट्रेस नीतू अग्रवाल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। तस्करी का मामला दर्ज होने के बाद से 27 साल की एक्ट्रेस फरार थी। कुर्नूल सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस रवि कृष्ण ने बताया, 'एक्ट्रेस और बाकी तस्करों पर आईपीसी के तहत

    हैदराबाद। आंध्र प्रदेश पुलिस ने लाल चंदन तस्करी मामले में तेलगू एक्ट्रेस नीतू अग्रवाल को रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। तस्करी का मामला दर्ज होने के बाद से 27 साल की एक्ट्रेस फरार थी।

    नेपाल में भूकंप से आई तबाही से दुखी हैं अमिताभ बच्चन

    कुर्नूल सुप्रीटेंडेंट ऑफ पुलिस रवि कृष्ण ने बताया, 'एक्ट्रेस और बाकी तस्करों पर आईपीसी के तहत आपराधिक साजिश रचने और वन्य अधिनियम के तहत कई धाराएं लगाईं गई।'

    ये एक्ट्रेस फिल्म के लिए डायरेक्टर से बढ़ा रही है नजदीकियां!

    दो महीने पहले कुर्नूल में चंदन की 34 लकड़ियां जब्त की गईं थी। फिलहाल नीतू को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है लेकिन पुलिस एक्ट्रेस की रिमांड की मांग कर सकती है।

    पुलिस ने बताया कि नीतू के अकाउंट का इस्तेमाल वाईएसआर कांग्रेस के नेता कोंडमपल्ली मस्तान वली कर रहा था, जिसे इस मामले में 13 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस के मुताबिक एक्ट्रेस के अकाउंट से बालू नायक नाम के एक तस्कर के अकाउंट में 1.05 लाख रुपये ट्रांसफर किए गए थे। पुलिस को शक है कि पहले भी एक्ट्रेस के अकाउंट से तस्करों को पैसे ट्रांसफर होते रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस के मुताबिक, एक्ट्रेस ने बताया कि उसकी मस्तान वली से शादी हुई थी और वो घरेलू हिंसा का शिकार रही है। मस्तान को पहले भी तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

    2013 में नीतू फिल्म 'प्रेम प्रणयम' में नज़र आईं थी जिसे मस्तान ने ही प्रोड्यूस किया था।

    कट्रीना कैफ ने सोनम कपूर को किया किस!