Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल भूकंप में तेलुगू अभिनेता के. विजय की मौत

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Mon, 27 Apr 2015 05:30 PM (IST)

    नेपाल में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 3200 से अधिक लोगों के मरने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। अब खबर आई है कि शूटिंग करने नेपाल पहुंचे तेलुगू अभिनेता के. विजय की भी भूकंप की चपेट में आकर मौत हो गई है।

    नई दिल्ली। नेपाल में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है। अब तक 3200 से अधिक लोगों के मरने की आधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। अब खबर आई है कि शूटिंग करने नेपाल पहुंचे तेलुगू अभिनेता के. विजय की भी भूकंप की चपेट में आकर मौत हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राधिका आप्टे का न्यूड वीडियो व्हाट्सएप पर हुआ वायरल

    बताया जा रहा है कि भकूंप के कारण कार पलटने की वजह से के. विजय की मौत हो गई। वह आंध्र प्रदेश के गंटर जिले के बापात्ला के निवासी थे और उनकी उम्र मात्र 25 साल थी। वह फिल्म 'एतकारम डॉट कॉम ' की शूटिंग के लिए नेपाल में थे। संगीत निर्देशक किशन ने बताया कि उन्हें सोमवार को खबर मिली कि के. विजय की शूटिंग से लौटते समय मौत हो गई।

    अंकिता लोखंडे ने सुशांत को सबके सामने जड़ा तमाचा!

    जिस कार में वह सफर कर रहे थे, वह पलट गई थी। वह एक जानेमाने नृत्य निर्देशक भी थे। उनकी दुर्घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि उनके साथ के तीन अन्य लोग घायल हो गए। फिल्म इंडस्ट्री ने सरकार से के. विजय का शव घर पहुंचाने की मांग की है। किशन ने बताया कि फिल्म की 20 सदस्यीय टीम 15 अप्रैल को हैदराबाद से रवाना हुई थी।