Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तापसी पन्‍नू अब खाकी की वर्दी पहनने को हैं तैयार

    By Pratibha Kumari Edited By:
    Updated: Wed, 27 May 2015 06:01 PM (IST)

    एक्ट्रेस तापसी पन्नू इन दिनों दो तमिल फिल्में कर रही हैं। दोनों का ही जोनर अलग है।

    मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी अगली फिल्म में खाकी की वर्दी में नजर आएंगी। यह एक तमिल एक्शन थ्रिलर फिल्म होगी। वो इन दिनों अपनी तमिल हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कंचना 2' को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म काफी सफल रही है और अब वो अपनी अगली फिल्म में कुछ धमाकेदार करती नजर आएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुण ने परफॉर्मेंस के दौरान की ये हरकत, श्रद्धा को आया गुस्सा!

    यह पहला मौका होगा जब वो ऐसा कोई किरदार निभाएंगी। उन्हें खाकी की वर्दी में देखना वाकई दिलचस्प होगा।बारे में तापसी पन्नू ने कहा, 'मैं फिलहाल दो तमिल फिल्में कर रही हूं। दोनों ही अपोजिट हैं। एक तो फैमेली ड्रामा है और दूसरी एक्शन थ्रिलर है, जहां मैं एक मिशन पर काम कर रही अंडर कॉप बनी हूं।'

    कंगना की इस फिल्म के भी हिट होने की है पूरी गारंटी, क्योंकि...!

    दो मई को तापसी पन्नू ने टि्वटर पेज पर शेयर किया था कि डायरेक्टर थिरू की अनाम फिल्म में वो पुलिस के किरदार में होंगी। इसकी कहानी कुंबाकोणम पर आधारित है। फिल्ममेकर सेल्वाराघवन की 'कान' में तापसी पन्नू की जोड़ी सिलमबारासन (सिंबू) के साथ बनेगी। इस फिल्म में कैथरीन टेरेसा भी होंगी। 'कान' का मतलब जंगल है। इसका महत्वपूर्ण हिस्सा जंगल में ही शूट होगा। सिंबू इसमें लॉर्ड कार्तिकेय के भक्त का किरदार निभाएंगे।