Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Exclusive: जब हर समय तापसी पन्नू को होता था महसूस - मैं हूं जासूस

    By Manoj KhadilkarEdited By:
    Updated: Thu, 09 Mar 2017 01:18 PM (IST)

    फिल्म 'नाम शबाना' को लेकर उत्साहित तापसी ने कहा कि उन्होंने अब तक 20 फिल्में की हैं।उन्हें अपनी किसी भी फिल्म के हिट या प्लॉप होने से फर्क तो पड़ता है लेकिन...

    Exclusive: जब हर समय तापसी पन्नू को होता था महसूस - मैं हूं जासूस

    रुपेशकुमार गुप्ता, मुंबई। बॉलीवुड के सितारे आजकल परफेक्शन के लिए किसी भी हद तक जाना चाहते हैं और ऐसा ही कुछ पिछले दिनों तापसी पन्नू के साथ हुआ जब वो अपने रोल में इतना घुस गई कि शूटिंग के बाद भी जासूसों जैसी हरकतें शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फिल्म नाम शबाना के सिलसिले में जागरण डॉट कॉम से बातचीत में तापसी ने फिल्म की शूटिंग के दौरान के कुछ अनुभव बांटे। तापसी ने बताया कि फिल्म करते वक़्त सीन में वो इतना घुस जाया करती थीं कि कई बार अपने आप से कहना पड़ता था कि "मैं जासूस नहीं हूँ।" इतना ही नहीं, हर शॉट के बाद भी आसपास एक जासूस की तरह देखती रहती थी कि कहां क्या चल रहा है। तापसी ने आगे यह भी कहा कि एक समय ऐसा भी आया कि उन्हें यकीन नहीं हुआ कि 'नाम शबाना' बनकर तैयार हो गयी है क्योंकि फिल्म बड़े नार्मल तरीके से बन कर तैयार हो गई। तापसी पन्नू से जब पूछा गया कि आज के युवाओं को क्या संदेश देना चाहती हैं , उन्होंने कहा यंग जनरेशन अब खुद ही निर्णय करने में समर्थ है। बस उन्हें अपने सामने एक लक्ष्य रखना चाहिए वरना सिर्फ सुबह जल्दी उठने से कुछ होने वाला नहीं है।

    दुल्हनिया की मुंह दिखाई से पहले जानिए BKD से जुड़ी ख़ास बातें 

    फिल्म 'नाम शबाना' को लेकर उत्साहित तापसी ने कहा कि उन्होंने अब तक 20 फिल्में की हैं।उन्हें अपनी किसी भी फिल्म के हिट या प्लॉप होने से फर्क तो पड़ता है लेकिन लंबे समय तक उसका प्रभाव नहीं रहता। फिल्म 'नाम शबाना' 31 मार्च को रिलीज हो रही है।