Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान ख़ान का ख़ून खौल जाएगा, अगर स्वामी ओम की ये बातें सुन लें!

    By मनोज वशिष्ठEdited By:
    Updated: Tue, 10 Jan 2017 07:57 AM (IST)

    स्वामी ओम ने यह भी कहा है कि उन्हें शो में जिस तरह से नॉन वेज खाते दिखाया गया था, वह फेक था। दरअसल, उन्होंने शो में बिग बॉस के कहने पर नॉन वेज खाया।

    अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। स्वामी अोम स्वामी को बिग बॉस के घर से बाहर निकाल दिया गया है और बाहर निकलते ही वो अपने रंग दिखाने लगे हैं। बिग बॉस में अपनी ओछी हरकत की वजह से बाहर किए गए स्वामी ने शो और सलमान के ख़िलाफ़ जमकर ज़हर उगला है। सलमान के बारे में तो उन्होंने इतना कहा है कि उन्हें पता चले ख़ून खौल जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वामी ओम को बिग बॉस के घर से जिन परिस्थितियों में बाहर किया गया है, वो पहली बार हुआ है। सेलेब्रटी के साथ मनोरंजन के उद्देश्य से शुरू किए गए इस शो को स्वामी ओम ने गली-मौहल्ले की तू-तू मैं-मैं के स्तर तक पहुंचा दिया, लेकिन स्वामी बाहर आने के बाद भी अपनी आदतों से बाज़ नहीं आ रहे हैं। उन्होंने घर से बाहर आते ही सलमान ख़ान और बिग बॉस के बाकी प्रतिभागियों को लेकर अफ़वाहें फैलानी शुरू कर दी है। स्वामी ओम का कहना है कि शो में उन्हें इंजेक्शन देकर कैद करके रखा गया था। उन्होंने दावा किया है कि शो में उनके जाने से वहां राम राज्य स्थापित होने की बात उनसे बिग बॉस के पदाधिकारियों ने कही थी। पेश हैं स्वामी ओम के सनसनीखेज़ आरोप-

    सलमान ख़ान को मारा चांटा

    इसे भी पढ़ें- दंगल ने तोड़ डाले सारे रिकॉर्ड, महज़ 17 दिनों में कमा लिए इतने करोड़

    स्वामी ओम ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा है कि उन्होंने सलमान ख़ान को शो से बाहर निकलने के बाद चांटा लगाया है। स्वामी के शब्दों में सलमान ने जिस अभद्रता से उनसे बात की, वो उनसे बर्दाश्त नहीं हुआ। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि सलमान ख़ान उनके लिए एक आईएसआई एजेंट हैं और बिग बॉस भी उनसे मिला हुआ है। यह शो एक धंधा करता है।

    अंडरवर्ल्ड की सलमान ने दी है धमकी

    स्वामी ओम तो यह बोलने से भी नहीं चूके कि सलमान ख़ान ने उनसे कहा है कि वो अबु सलेम के दोस्त हैं और वह स्वामी की ज़िंदगी बर्बाद कर देंगे। स्वामी ने कहा है कि वह सलमान के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज़ करने जा रहे हैं। स्वामी ने कहा है कि सलमान तो शुरू से उन दुश्मन रहे हैं और वह हिन्दू धर्म को ख़त्म करने के लिए यह शो चला रहे हैं। उन्होंने यह भी दावा किया है कि उनको इस शो से एक भी पैसे नहीं मिले हैं।

    स्वामी ओम को किया था कै़द

    इसे भी पढ़ें- बिग बॉस से भरा सलमान ख़ान का दिल, छोड़ने वाले हैं शो?

    स्वामी ओम ने यहां तक अफवाह फ़ैलानी शुरू कर दी है कि उन्हें घर में कै़द कर लिया गया था। उन्हें शो में जाने की इच्छा नहीं थी। लेकिन उन्हें जान से मारने की धमकी दी गयी थी। इसलिए उन्होंने तय किया था कि वह घर में बने रहेंगे।

    नॉन वेज भी जबरन खिलाया

    स्वामी ओम ने यह भी कहा है कि उन्हें शो में जिस तरह से नॉन वेज खाते दिखाया गया था, वह फेक था। दरअसल, उन्होंने शो में बिग बॉस के कहने पर नॉन वेज खाया। फिर इसी इंटरव्यू में उन्होंने अपनी बात बदलते हुए कहा कि उन्होंने नॉन वेज नहीं खाया था। उन्हें तो बिग बॉस ने कहा था कि वह सब्जी को ही नॉन वेज बनाकर दर्शकों को दिखाएं, ताकि टीआरपी आ सके। यही नहीं उन्होंने यह भी कह दिया कि उन्हें जबरदस्ती मुंह में ठूस के खिलाया गया है।

    सोनिया गांधी देती हैं फंड

    इसे भी पढ़ें- सलमान ख़ान ने बानी को कहा स्वीटहार्ट, तो घर वालों को लगी मिर्ची

    स्वामी ओम ने बिग बॉस में बड़े नामों में सलमान के साथ-साथ सोनिया गांधी का भी नाम ले लिया है। उन्होंने कहा है कि सोनिया इस शो के माध्यम से एक खास धर्म को बढ़ावा दे रही हैं और वह रामराज्य ख़त्म करना चाहती हैं। ग़ौरतलब है, ये वही स्वामी है, जो शो में सलमान को ग्रेटेस्ट हीरो कहकर बुलाते थे।

    comedy show banner
    comedy show banner