Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुष्मिता सेन ने फैन्‍स संग शेयर किया बेटी को लिखा ये भावुक खत!

    सुष्मिता सेन ने एक खत अपने फैन्‍स के साथ शेयर किया है। ये खत उन्‍होंने अपनी बेटी रेने को तीन साल पहले लिखा था।

    By Tilak RajEdited By: Updated: Fri, 13 May 2016 09:34 AM (IST)

    मुंबई। सुष्मिता सेन ने अपनी बेटियों रेने और अलिसा को जन्म भले ना दिया हो, लेकिन वो इन्हें अपने अपनी सगी बेटियों से भी ज्यादा प्यार करती हैं। इनसे जुड़ी छोटी से छोटी चीजें और यादें उन्होंने अपने पास बड़े प्यार से सहेज कर रखी हैं। इन्हीं चीजों में से एक चिट्ठी को उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट किया। चिट्ठी को सुष्मिता ने अपनी बेटी रेने को साल 2013 में लिखा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस चिट्ठी में सुष्मिता सेन ने बेटी के लिए अपने जज्बातों को बयां किया है। सुष्मिता ने इस चिट्ठी को तब लिखा था, जब रेने बोर्डिंग स्कूल में पढ़ने के लिए जा रही थी। ऐसे में एक मां ने बेटी को जिंदगी में आने वाली मुश्किलों के लिए साहस दिया। बताया कि जिंदगी में कई मुश्किल दौर आएंगे, लेकिन झुकना मत और कभी गलत राह पर मत चलना।

    😄 we #mothers can really run out of #pages when #writing to our #children 😊❤️ this card was given to #renée as she began her journey in a #boardingschool #2013 she says..either allow me to join #instagram or post it on yours😅 #sharing #loveletter #daughterschoice 💋😘❤️

    A photo posted by Sushmita Sen (@sushmitasen47) on

    इस चिट्ठी में उन्होंने लिखा, 'अपनी किस्मत खुद लिखो, अपने सपने याद रखो, दोस्ती को निभाओ और कभी हिम्मत मत हारो। खुश रहो। अपने हुनर पर और ख़ुदा पर भरोसा रखो। माफी मांगने से या झुकने से मत हिचकिचाओ, ऐसा करने वाला कभी टूटता नहीं है। मैं ईश्वर की आभारी हूं कि उन्होंने मुझे तुम्हारी मां चुना। मुझे तुम पर गर्व है, अब वक्त है कि दुनिया जान जाए तुम कितनी कमाल की इंसान हो...।'

    पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन ने फिल्मों में कदम रखने के बाद रेने और अलीसा को गोद लिया था।