Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    WATCH: सुशांत की 'एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' का टीजर जारी

    By Tilak RajEdited By:
    Updated: Wed, 16 Mar 2016 09:52 AM (IST)

    सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्‍म 'एमएस धोनी: द अनटोल्‍ड स्‍टोरी' का टीजर जारी कर दिया गया है। ये फिल्‍म भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर आधारित है। कल ही मेकर्स ने फिल्‍म का एक नया पोस्‍टर जारी किया, जिसमें सुशांत रेलवे प्‍लेफॉर्म पर लोगों

    मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की अपकमिंग फिल्म 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' का टीजर जारी कर दिया गया है। ये फिल्म भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के जीवन पर आधारित है। कल ही मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर जारी किया, जिसमें सुशांत रेलवे प्लेफॉर्म पर लोगों के बीच टिकट कलेक्टर की ड्रेस में नजर आ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अफेयर्स पर विवाद और बढ़ा, कंगना ने रितिक रोशन पर लगाया धमकाने का आरोप

    'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' में धौनी के टिकट कलेक्टर से भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान बनने तक का सफर दिखाया जाएगा। टीजर में धौनी टिकट कलेक्टर के रूप में रेलवे प्लेफॉर्म पर नजर आ रहे हैं। बैकग्राउंड से आ रही आवाज से पता चल रहा है कि नौकरी पर यह धौनी का पहला दिन है, उन्हें बताया जा रहा है कि क्या काम करना है।

    धौनी के किरदार में सुशांत काफी जम रहे हैं। इससे पहले सुशांत 'शुद्ध देसी रोमांस', 'काई पो चे' जैसी फिल्मों में नज़र आए थे।

    सुशांत के अलावा फिल्म में अनुपम खेर भी एक महत्वपूर्ण किरदार में नजर आएंगे। बता दें कि फिल्म को नीरज पांडे ने डायरेक्ट किया है और यह 2 सितंबर को रिलीज होने जा रही है।