Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएस धोनी ने नौ दिनों में बॉक्स ऑफिस पर जड़ी सेंचुरी

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Sun, 09 Oct 2016 03:08 PM (IST)

    नौ दिनों में महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक 'एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी' ने बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी जड़ी है।

    Hero Image

    नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' बॉक्सऑफिस पर पहले ही दिन से बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। फिल्मों के जानकारों को यकीन था कि ये फिल्म सौ करोड़ के क्लब में शामिल होगी। फिल्म ने यह करिश्मा कर भी दिखाया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एमएस धोनी देखने के बाद सुशांत सिंह की एक्स गर्लफ्रेंड ने किया उन्हें कॉल

    रविवार काे आए आंकड़ों में फिल्म ने सौ करोड़ के क्लब में एंट्री मार ली है। और तो और साल 2016 में सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्मों में धोनी की बायोपिक का क्रम पांचवां हैं। इससे पहले यह कारनामा 'एअरलिफ्ट', 'हाउसफुल 3', 'सुल्तान' और 'रुस्तम' ने किया है।

    फिल्मों के जानकार तरण आदर्श ने ट्विटर पर लिखा, 'सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए 'सुल्तान' ने 3 दिन, 'रुस्तम' 9 दिन, 'एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' 9 दिन (सभी भाषाओं का कुल), 'एअरलिफ्ट' ने 10 दिन और 'हाउसफुल 3' ने कुल 13 दिनों का समय लिया था।'

    बिपाशा के बिना करण सिंह ग्रोवर का होता है काफी बुरा हाल

    बॉक्स ऑफिस से प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक धोनी की फिल्म ने सौ करोड़ के क्लब में प्रवेश तो कर लिया है मगर यह सभी भाषाओं का कुल जोड़ है। हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू भी शामिल हैं। फिल्म की कुल कमाई 103.40 करोड़ रुपए हो चुकी है।