Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब 'लैला लेले' बनेंगी सनी लियोन

    एकता कपूर की फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' से सनी लियोन ने बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में खुद साबित कर दिया है। अब उनके पास फिल्मों की लाइन लगने लगी है। पहले बेबी डॉल बनकर सबका दिल जीतने वाली सनी अब 'लैला लेले' बनकर अपना जादू चलाएंगी।

    By Edited By: Updated: Wed, 30 Apr 2014 09:16 AM (IST)

    मुंबई। एकता कपूर की फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' से सनी लियोन ने बतौर अभिनेत्री बॉलीवुड में खुद साबित कर दिया है। अब उनके पास फिल्मों की लाइन लगने लगी है। पहले बेबी डॉल बनकर सबका दिल जीतने वाली सनी अब 'लैला लेले' बनकर अपना जादू चलाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूत्रों ने बताया कि जल्द ही सनी प्रीतीश नंदी कम्यूनिकेशन की फिल्म 'मस्तीजादे' में नजर आएंगी। मिलाप जावेरी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। मिलाप ने कई फिल्में निर्देशित की हैं। फिल्म की शूटिंग अगस्त से शुरू हो जाएगी।

    मिलाप कहते हैं कि प्रीतीश नंदी कम्यूनिकेशन के साथ मिलकर मैंने झंकार बिट्स और कांटे जैसी हिट फिल्में दी है। मैं हमेशा से ही हंसी और सेक्स से जुड़ी फिल्म बनाना चाहता था। मुझे उम्मीद है कि इस बार भी वही धमाल मचेगा।' इधर, सनी कहती हैं कि वे भी इस फिल्म को लेकर बहुत खुश हैं। ये मेरे लिए बहुत बड़ी फिल्म है। फिल्म के कुछ अंश की शूटिंग विदेश में हो सकती है।

    गौरतलब है कि इन दिनों सनी फिल्म टीना और लोलो की शूटिंग में व्यस्त हैं और जल्द ही एक मराठी फिल्म में भी काम करेंगी।

    पढ़ें : सनी से जुड़ी खबरें

    पढ़ें : सनी न कहा, मैंने कोई स्ट्रिप डांस नहीं किया