'रागिनी एमएमएस 3' में भी नजर आ सकती हैं सनी लियोन
फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' की सफलता से खुश अभिनेत्री सनी लियोन फिल्म के तीसरे संस्करण यानी 'रागिनी एमएमएस 3' के लिए भी तैयार हैं। जी हां सनी ने बीते दिनों फिल्म की सफलता पार्टी के दौरान कहा कि वे तीसरी रागिनी एमएमएस में काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
मुंबई। फिल्म 'रागिनी एमएमएस 2' की सफलता से खुश अभिनेत्री सनी लियोन फिल्म के तीसरे संस्करण यानी 'रागिनी एमएमएस 3' के लिए भी तैयार हैं। जी हां सनी ने बीते दिनों फिल्म की सफलता पार्टी के दौरान कहा कि वे तीसरी रागिनी एमएमएस में काम करने को लेकर उत्साहित हैं।
रिलीज के बाद से रागिनी एमएमएस 2 ने अब तक कुल 32 करोड़ की कमाई कर डाली है। फिल्म की ओपनिंग भी जबरदस्त रही है। फिल्म के गाने बेबी डॉल ने जबरदस्त धूम मचाई और इसी गाने की सफलता की पार्टी के दौरान सनी ने ऐसी इच्छा जाहिर की है। सनी ने कहा कि उन्हें अगर छोटा सा भी रोल मिलेगा तो वे जरूर उस फिल्म में काम करेंगी। रागिनी एमएमएस 2 पहली रागिनी एमएमएस जो 2011 के 21 मार्च को रिलीज हुई थी उसकी सीक्वल है।
पढ़ें : बॉक्स ऑफिस पर छाई रागिनी एमएमएस 2
सनी ने कहा कि एकता ने बहुत जबरदस्त काम किया है। उन्होंने एक्टिंग, स्क्रिप्टिंग और कहानी सबके लिए बहुत मेहनत की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।