Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सनी लियोन को लेना महंगा पड़ रहा है इनको

    लगता है सनी लियोन के पैर इन दिनों जमीन पर नहीं हैं। वे एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग और प्रमोशन में व्यस्त हैं। दोनों फिल्मों को एक साथ मैनेज करना भले ही सनी के लिए मुश्किलें पैदा न करता हो, लेकिन फिल्म के निर्माताओं के लिए सनी के ये प्रोजेक्ट काफी महंगे पड़ रह रहे हैं।

    By Edited By: Updated: Wed, 19 Feb 2014 01:46 PM (IST)

    मुंबई (शाहीन पारकर)। लगता है सनी लियोन के पैर इन दिनों जमीन पर नहीं हैं। वे एक साथ दो फिल्मों की शूटिंग और प्रमोशन में व्यस्त हैं। दोनों फिल्मों को एक साथ मैनेज करना भले ही सनी के लिए मुश्किलें पैदा न करता हो, लेकिन फिल्म के निर्माताओं के लिए सनी के ये प्रोजेक्ट काफी महंगे पड़ रह रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें : सचिन को सनी ने पछाड़ा

    सूत्रों ने बताया कि सनी को अपनी फिल्म 'रागिनी एमएमएस-2' के एक हॉरर गाने के लॉन्च के लिए क्वालालाम्पुर से मुंबई आना पड़ा और बड़ी बात ये है कि इस सफर का पूरा खर्च फिल्म की प्रोडक्शन टीम ने उठाया है।

    पढ़ें : जब कपिल और सनी के बीच हुई लंबी गप शप

    बताया जाता है कि सनी फिल्म 'टीना एंड लोलो' की शूटिंग को लेकर मलेशिया में व्यस्त थीं, लेकिन उन्हें रागिनी एमएमएस-2 की शूटिंग बीच में छोड़ मुंबई आना पड़ा। फिल्म की टीम ने बताया कि दोनों ही फिल्में सनी के लिए अहम हैं, ऐसे में वे किसी फिल्म को लेकर लापरवाही नहीं बरत सकतीं। उन्होंने कहा कि दोनों फिल्में एक दूसरे से जुड़ी हैं। एक का शेड्यूल अगर बिगड़ता है तो दूसरी इससे प्रभावित होती है। इसलिए टीना और लोलो के निर्माता देवांग ढोलकिया ने सनी को मुंबई जाने की इजाजत दे दी।