Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सलमान-ऐश्‍वर्या की पुरानी यादें ताजा करेंगी सनी लियोन!

    सनी लियोन अपनी अगली फिल्म 'लीला' में ऐश्वर्या राय बच्चन के गाने 'ढोली तारो ढोल बाजे' पर डांस करती नज़र आएंगी। सुनने में आया है

    By SumanEdited By: Updated: Fri, 17 Oct 2014 09:01 AM (IST)

    मुंबई। सनी लियोन अपनी अगली फिल्म 'लीला' में ऐश्वर्या राय बच्चन के गाने 'ढोली तारो ढोल बाजे' पर डांस करती नज़र आएंगी। सुनने में आया है कि सनी अपनी अगली फिल्‍म के इस गाने की रिहर्सल करने में व्यस्त हैं।इसे मुंबई की फिल्म सिटी में शूट किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ये गाना 1999 में आई ऐश्वर्या राय और सलमान खान की फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' का है। इस गाने में ऐश्‍वर्या के साथ सलमान भी थे और जाहिर है लीला फिल्‍म में इस गाने को देखने के बाद दर्शक सलमान और ऐश्‍वर्या की पुरानी जोड़ी को याद तो करेंगे ही।

    इसका निर्देशन संजय लीला भंसाली ने किया था। इस गाने को इस्माइल दरबार ने कंपोज किया था, जबकि कविता कृष्णमूर्ति, विनोद राठौर और करसन सगाठिया ने इसे गाया था। फिल्म 'लीला' में इस्तेमाल किए जा रहे इस गाने को कोई और गाएगा। साथ ही इसकी धुन में भी बदलाव होगा।

    सूत्रों ने बताया कि फिल्म को निर्देशित कर रहे बॉबी के भाई अहमद खान को इसका विचार आया था। उन्होंने इसके लिए भूषण कुमार से बात की। भूषण कुमार के पास इस गाने के राइट्स थे। उन्‍होंने तुरंत गाने के अधिकार बॉबी को दे दिए।

    सूत्रों की मानें तो इस गाने को बड़े स्तर पर शूट किया जाएगा और सनी इसके लिए परंपरागत ड्रेस पहनेंगी। ये गरबा सॉन्ग नहीं, बल्कि एक फेस्टिव सॉन्ग होगा।

    कोरियोग्राफर अहमद खान ने इन खबरों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि असली गाने की लोकप्रियता को देखते हुए नए गाने को शानदार बनाना एक मुश्किल काम है। साथ ही उन्होंने विश्वास जताया कि सनी इस गाने को बेहतर बनाएंगी।

    असली गाने को वैभव भाई मर्चेंट, सामी और अर्श तन्ना ने कोरियोग्राफ किया था, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था।

    पढ़ें: बच्‍चों को देखकर शरमा गई सनी लियोन, शूटिंग करने से किया इंकार

    पढ़ेंः सनी लियोन के आइटम सॉन्ग पर खर्च हुए डेढ़ करोड़