हाउस वाइफ ने की सनी लियोन के खिलाफ अश्लीलता फैलाने की शिकायत
मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन पर वेबसाइट और सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कथित तौर पर अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज किया है। लियोन पर यह मामला डोम्बीवली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। शुक्रवार को पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, 34 वर्षीय अभिनेत्री को
ठाणे। मुंबई पुलिस ने बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन पर वेबसाइट और सोशल नेटवर्किंग साइटों पर कथित तौर पर अश्लीलता फैलाने का केस दर्ज किया है।
लियोन पर यह मामला डोम्बीवली पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया है। शुक्रवार को पुलिस की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, 34 वर्षीय अभिनेत्री को गुरुवार रात आइपीसी और भारतीय महिला प्रतिनिधित्व और आइटी कानून की विभिन्न धाराओं के तहत नामजद किया गया है। यह केस एक हाउस वाइफ अंजलि पालन (30) की शिकायत के आधार पर दर्ज किया गया है।
अंजलि ने शिकायत में बताया कि इंटरनेट पर सर्फिंग के दौरान उन्हें इस अभिनेत्री के कई अश्लील पोस्ट और तस्वीरें दिखीं। अभिनेत्री की वेबसाइट पर भी आपत्तिजनक सामग्री मौजूद है। अंजलि ने कहा, 'इस प्रकार के पोस्ट लोगों खासतौर पर बच्चों के मस्तिष्क पर गलत असर डालेंगे।' डोम्बीवली पुलिस ने आगे की जांच के लिए यह मामला साइबर सेल के हवाले कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।