बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन पर भी इस कदर चढ़ा क्रिकेट का बुखार
भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रोमांचक खेल क्रिकेट से शायद ही कोई दूर रह सकता है। अब क्रिकेट के चाहने वालों की फेहरिस्त में बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोन का नाम जुड़ गया है।
नई दिल्ली। भारत में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले रोमांचक खेल क्रिकेट से शायद ही कोई दूर रह सकता है। अब क्रिकेट के चाहने वालों की फेहरिस्त में बॉलीवुड की 'बेबी डॉल' सनी लियोन का नाम जुड़ गया है और उन पर क्रिकेट का बुखार इस कदर चढ़ा कि उन्होंने क्रिकेट की एक टीम ही खरीद ली। सनी का कहना है कि भारत आकर उन पर भी क्रिकेट का नशा चढ़ गया है।
पढ़ें-सनी लियोन का प्यारा 'लीलू', जिससे करती हैं वो बेहद प्यार
दरअसल, बॉलीवुड की जानीमानी निर्माता एकता कपूर जिस 'बॉक्स क्रिकेट लीग' को संचालित करती हैं, उसमें सनी लियोन ने 'चेन्नई स्वैगर्स' नाम की एक टीम खरीदी है। पत्रकारों से बात करते हुए सनी ने कहा, 'भारत में लोग क्रिकेट को बेहद पसंद करते हैं। मुझे पहले क्रिकेट की इतनी जानकारी नहीं थी, लेकिन अब मुझ पर क्रिकेट का बुख़ार चढ़ गया है।
पढ़ें-सनी लियोन को सबसे हैंडसम लगता है ये क्रिकेटर
गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले पत्रकार द्वारा पूछे जाने पर कि आपको कौन सा क्रिकेटर अच्छा लगता है तो उन्होंने भारतीय क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम लिया था। सनी 'बॉक्स क्रिकेट लीग' में 'चेन्नई स्वैगर्स' टीम की मालकिन हैं, जिसमें टीवी स्क्रीन के कई सितारे शामिल हों
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।