'मोहल्ला अस्सी' से चर्चा में आए सनी देओल क्यों हैं इतना खुश?
सनी देओल काफी समय बाद अपनी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' का ट्रेलर लीक होने की वजह से चर्चा में आए हैं। इसमें वह पहली बार ऑन स्क्रीन गाली देते नजर आए हैं। ...और पढ़ें

मुंबई। सनी देओल काफी समय बाद अपनी फिल्म 'मोहल्ला अस्सी' का ट्रेलर लीक होने की वजह से चर्चा में आए हैं। इसमें वह पहली बार ऑन स्क्रीन गाली देते नजर आए हैं। खैर, वह इन दिनों काफी खुश हैं और उन्हें ये खुशी उनकी बहन अहाना देओल से मिली है।
संजय दत्त के लिए उनकी पत्नी ने दे डाली ये नसीहत
दरअसल, सनी देओल की इस छोटी बहन ने हाल ही में अपने पहले बच्चे को जन्म दिया है, जिसकी वजह से उनका पूरा परिवार काफी खुश है। सबसे पहले उनकी मां हेमा मालिनी ने टि्वटर पर यह खुशखबरी शेयर की थी और अहाना देअोल के बेटा होने की जानकारी दी थी।
क्या है टीवी एक्ट्रेस सारा खान के इस सिंदूर का सच?
इस बारे में सनी देओल ने कहा, 'यह बहुत अच्छा है कि उन्होंने बच्चे को जन्म दिया है। मैं इसको लेकर बहुत खुश हूं।' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने बच्चे को देखा है तो उन्होंने कहा, 'मैं उनके और बच्चे के लिए खुश हूं। मैंने बच्चे को देखा है...बच्चा ठीक है।'

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।