सनी देओल फिर पहनेंगे ख़ाकी, फिल्म का नाम भी है अनोखा
बताया जा रहा है कि सनी को पहली बार में ही कहानी पसंद आई है और उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए तुरंत सहमति दे दी । इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी।
मुंबई। ढाई किलो के हाथ वाले सनी देओल का रौद्र रूप अक्सर ही बड़े परदे पर देखा गया है। घायल रिटर्न्स के बाद अब वो एक और एक्शन फिल्म में काम करने जा रहे हैं जिसमें वो पुलिस ऑफिसर की भूमिका में होंगे।
ख़बर है कि ओके जानू , माई नेम इज़ खान और गजनी जैसी फिल्मों के सिनेमेटोग्राफ़र रवि के चंद्रन पहली बार हिंदी में डायरेक्शन की कमान संभालने जा रहे हैं। उनकी पहली हिंदी फिल्म का नाम S3 रखा गया है, जो इसी नाम से तमिल में बनी फिल्म का रीमेक है। साऊथ की इस फिल्म में सूर्या, श्रुति हसन और अनुष्का शेट्टी ने काम किया था।
जयंतीलाल गाड़ा इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे, जिसमें सनी देओल का कड़क पुलिसवाले का किरदार होगा। बताया जा रहा है कि सनी को पहली बार में ही कहानी पसंद आई है और उन्होंने फिल्म में काम करने के लिए तुरंत सहमति दे दी । इस फिल्म की शूटिंग इस साल के अंत में शुरू होगी। ख़बर है कि तमिल की S3 में विलेन का रोल निभाने वाले ठाकुर अनूप सिंह ही हिंदी में भी खलनायक होंगे। हालांकि फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल एनाउंसमेंट नहीं हुआ है। सनी देओल ने अपने करियर में त्रिदेव और इंडियन सहित कई फिल्मों में पुलिस की वर्दी पहनी है।
यह भी पढ़ें:Box Office:अंगूठी की तरह गुम हो गई हैरी-सेजल के कमाई की चमक,दूसरे दिन भी बुरा हाल
सनी इन दिनों श्रेयस तलपड़े की फिल्म पोस्टर ब्वॉयज़ की शूटिंग में लगे हैं और साथ ही अपने बेटे करन को भी फिल्म पल पल दिल के पास नाम की फिल्म से लॉन्च करने जा रहे हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।